दोनों के समर्थन में उपकारा के कई बंदी शामिल थे. इस दौरान बंदियों ने जेल में जम कर हंगामा किया. इसके बाद नवगछिया उपकारा प्रशासन ने अनशन का नेतृत्व कर रहे छोटुवा और सोनवर्षा के रिंकुवा को भागलपुर सेंट्रल जेल भेज दिया. नवगछिया थाने में जेलर संतोष पाठक ने मामले में सनहा दर्ज कराया है.
Advertisement
मोबाइल जब्त किया, तो अनशन पर बैठे बंदी
नवगछिया: नवगछिया उपकारा में जेल प्रशासन ने मंगलवार की रात सघन छापेमारी कर जेल से लावारिस अवस्था में दो मोबाइल व दो मोबाइल चाजर्र बरामद किया. अचानक जेल में सघन छापेमारी से बंदी आक्रोशित हो गये. गोपालपुर के शातिर पुरुषोत्तम कुमार उर्फ छोटुवा और सोनवर्षा के शातिर रिंकुवा कुमर ने देर रात अनशन शुरू कर […]
नवगछिया: नवगछिया उपकारा में जेल प्रशासन ने मंगलवार की रात सघन छापेमारी कर जेल से लावारिस अवस्था में दो मोबाइल व दो मोबाइल चाजर्र बरामद किया. अचानक जेल में सघन छापेमारी से बंदी आक्रोशित हो गये. गोपालपुर के शातिर पुरुषोत्तम कुमार उर्फ छोटुवा और सोनवर्षा के शातिर रिंकुवा कुमर ने देर रात अनशन शुरू कर दिया.
बाहर से खाना-पानी पर लगायी रोक : जेल सूत्र ने बताया कि छापेमारी के दौरान जेल से कुल 11 मोबाइल और आठ चाजर्र बरामद किया गया था. जिन बंदियों के मोबाइल छिन गये वे पूरी तरह से आक्रोशित थे. हालांकि जेल प्रशासन दो मोबाइल और दो चाजर्र के बरामद होने की ही पुष्टि कर रहा है. सूत्रों के अनुसार उपकारा में बाहर से खाना, पानी मंगवाने की पहले छूट दी थी, लेकिन इस घटना के बाद जेल प्रशासन ने इस पर रोक लगा दिया है. 22 मार्च को भी जेल में बंदियों के प्रदर्शन के बाद एक बंदी की पिटाई जेल प्रशासन द्वारा करने की बात सामने आयी थी.
छापेमारी में दो मोबाइल की बरामदगी की गयी है. प्रशासनिक दृष्टिकोण से पुरुषोत्तम कुमार उर्फ छोटू व रिंकु कुमर का केंद्रीय कारा में स्थानांतरण किया गया है. जेल में किसी प्रकार का प्रदर्शन नहीं हुआ है.
संजीव कुमार, अधीक्षक, नवगछिया उपकारा
जेल प्रशासन की ओर से सनहा के लिए आवेदन दिया गया था, जिसे दर्ज कर लिया गया है.
रंजन कुमार, थानाध्यक्ष, नवगछिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement