शाहकुंड: शाहकुंड थाना क्षेत्र के हरनथ गांव निवासी मो जाहीद की पत्नी रुकसारा की हत्या कर देने का आरोप उसके मायके वालों ने लगाया है. मंगलवार की देर शाम उसका शव घर की छत से लटकता मिला था. मायके वालों का कहना है कि रुकसारा के पति व ससुराल के अनय सदस्यों ने दहेज के लिए गला दबा कर उसकी हत्या कर दी.
मृतक की मां अमरपुर थाना क्षेत्र के सुलतानपुर निवासी बीबी रुकसाना ने शाहकुंड थाना में प्राथमिकी दर्ज करयी है, जिसमें उसके पति मो जाहिद, ससुर मो वाजिद, गोतनी बीबी कैसर, चचेरे देवर मो संसार, चचेरे ससुर मो कम्मो को आरोपित बनाया है.
मृतका की मां ने कहा है कि रुकसारा के ससुराल वाले दहेज के लिए 10 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. इसके लिए वे लोग रुकसारा को प्रताड़ित करते थे. उसने कई बार हम लोगों को इसकी सूचना भी दी थी. उन लोगों ने उसकी पुत्री की हत्या कर दी और आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को छत से लटका दिया. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.