संवाददाता, भागलपुरपथ निर्माण विभाग भी साईं इंजीकॉन पर हाइकोर्ट में मुकदमा दायर करेगा. इसको लेकर अभियंता से लेकर अभियंता प्रमुख तक आधार तैयार करने में जुट गये हैं. अगले एक-दो दिन में हाइकोर्ट में साईं इंजीकॉन के विरुद्ध काउंटर केस किया जायेगा. इस संबंध में अभियंता प्रमुख सह विशेष सचिव सह अपर आयुक्त लक्ष्मी नारायण दास ने बताया कि पथ निर्माण विभाग भी साईं इंजीकॉन पर काउंटर केस करेगा. केस दर्ज कराने को लेकर आधार तैयार किया जा रहा है. एक-दो दिन में मुकदमा दायर किया जायेगा. बता दें कि विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ समय से नहीं बनने पर विभाग ने साईं इंजीकॉन से काम छीन लिया है और एकरारनामा रद्द कर दिया है. एकरारनामा रद्द किये जाने से नाराज साईं इंजीकॉन हाई कोर्ट में कार्यपालक अभियंता से लेकर प्रधान सचिव तक पर मुकदमा दायर किया है. इधर पथ निर्माण विभाग और ठेकेदार के लड़ाई में विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के निर्माण योजना उलझने की आशंका बढ़ गयी है. इस योजना में अभी 10.59 करोड़ का काम बाकी है. यह योजना 16.58 करोड़ का था. हालांकि विभाग ने टेंडर निकाला है. फाइनल टेंडर 25 अप्रैल को है. निर्माण के लिए पांच माह का समय निर्धारित किया गया है.
BREAKING NEWS
पथ निर्माण विभाग भी साईं इंजीकॉन पर करेगा मुकदमा दायर
संवाददाता, भागलपुरपथ निर्माण विभाग भी साईं इंजीकॉन पर हाइकोर्ट में मुकदमा दायर करेगा. इसको लेकर अभियंता से लेकर अभियंता प्रमुख तक आधार तैयार करने में जुट गये हैं. अगले एक-दो दिन में हाइकोर्ट में साईं इंजीकॉन के विरुद्ध काउंटर केस किया जायेगा. इस संबंध में अभियंता प्रमुख सह विशेष सचिव सह अपर आयुक्त लक्ष्मी नारायण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement