11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो इंस्पेक्टर, पांच दारोगा व ग्यारह जमादार बदले

संवाददाता, भागलपुर एसएसपी विवेक कुमार ने दो इंस्पेक्टर, पांच दारोगा व ग्यारह जमादार को इधर से उधर कर दिया है. डेढ़ साल से खाली पड़े ट्रैफिक इंस्पेक्टर के पद पर संजय कुमार सुधांशु को पदस्थापित किया गया है. वहीं इंस्पेक्टर चंद्रशेखर प्रसाद को महिला थाने का इंस्पेक्टर बनाया गया है. विनोद गुप्ता के तबादला के […]

संवाददाता, भागलपुर एसएसपी विवेक कुमार ने दो इंस्पेक्टर, पांच दारोगा व ग्यारह जमादार को इधर से उधर कर दिया है. डेढ़ साल से खाली पड़े ट्रैफिक इंस्पेक्टर के पद पर संजय कुमार सुधांशु को पदस्थापित किया गया है. वहीं इंस्पेक्टर चंद्रशेखर प्रसाद को महिला थाने का इंस्पेक्टर बनाया गया है. विनोद गुप्ता के तबादला के बाद ट्रैफिक इंस्पेक्टर का पद खाली चल रहा था. वहीं महिला थाने में पहली बार किसी इंस्पेक्टर की पोस्टिंग हुई है. संजय सुधांशु ट्रैफिक थाने के थानेदार सह इंस्पेक्टर रहेंगे. इसके अलावा जिन थानों में दारोगा और जमादार का ढाई साल से अधिक समय हो चुका है, उनका भी स्थानांतरण किया गया है. कौन कहां गयेअफसरकहां थेकहां गयेइंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशुपुलिस केंद्रट्रैफिक इंस्पेक्टर सह थानेदारइंस्पेक्टर चंद्रशेखर प्रसादपुलिस केंद्रमहिला थाना एसआइ जगजीवन राम तातारपुरसुलतानगंजएसआइ राजेश कुमारइशाकचककहलगांवएसआइ दीपक पासवानबबरगंजसुलतानगंजएसआइ केदार पासवानमधुसूदनपुरआदमपुरएसआइ नवीन कुमारकहलगांवनाथनगरएएसआइ दिवाकर सिंहइशाकचकसुलतानगंजएएसआइ गंगा सागर सिंहबबरगंजकहलगांवएएसआइ राजेंद्र प्रसादनाथनगरइशाकचकएएसआइ इबरार अहमदललमटियाबबरगंजएएसआइ देवेंद्र पासवानसुलतानगंजतातारपुरएएसआइ शैलेंद्र कुमारअकबरनगरबुद्धुचकएएसआइ समरथ सिंहगोराडीहइशीपुर-बाराहाटएएसआइ शंकर प्रसाद साहकहलगांवआदमपुरएएसआइ अरविंद कुमार सिंहरसलपुरअकबरनगरएएसआइ मस्तराम सिंहइशीपुर-बाराहाटगोराडीह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें