– सहकारिता विभाग ने प्रखंडों में पैक्सों को राइस मिलर से जोड़ा – धान की जगह चावल देने के पक्ष में नहीं हैं पैक्स अध्यक्ष – चावल के न्यूनतम मूल्य को लेकर नहीं है राशि का निर्धारण वरीय संवाददाता, भागलपुर पैक्स अध्यक्षों ने धान देने के एकरारनामा होने की बात कहते हुए राइस मिलर से धान कुटवाने के निर्देश को मानने से इनकार कर दिया है. उन्होंने धान के बदले चावल को केंद्र सरकार के 28 सौ रुपये मूल्य पर देने की बात कही है. सभी ने 14 अप्रैल तक सरकार का इस बारे में कोई निर्णय नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. इसमें ब्लॉक स्तर पर पैक्स से संबंधित किसान आंदोलन की शुरुआत करेंगे. दूसरी तरफ सहकारिता विभाग ने टास्क फोर्स अनुमोदित राइस मिलरों से टैग पैक्स की सूची जारी कर दी. पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, आलोक सिंह, अरुण कुमार सिंह ने बताया कि धान की जगह चावल देने की बात बेमानी लग रही है. सरकार पैक्स से धान खरीदने का अनुबंध किया था. इसमें धान खरीदने के बाद उसे गोदाम तक ले जाने की जिम्मेवारी सरकार की थी. लेकिन धान खरीद के बाद पैक्स को अपने स्तर पर धान का भंडारण करना पड़ रहा है. धान का अभी तक उठाव नहीं होने से पैक्स अध्यक्षों को दिक्कत आ रही है. उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक धान खरीद बंद होने के बाद चावल लेने का निर्देश दिया.
BREAKING NEWS
पैक्स अध्यक्षों ने कहा, नहीं कुटवायेंगे राइस मिलर से धान
– सहकारिता विभाग ने प्रखंडों में पैक्सों को राइस मिलर से जोड़ा – धान की जगह चावल देने के पक्ष में नहीं हैं पैक्स अध्यक्ष – चावल के न्यूनतम मूल्य को लेकर नहीं है राशि का निर्धारण वरीय संवाददाता, भागलपुर पैक्स अध्यक्षों ने धान देने के एकरारनामा होने की बात कहते हुए राइस मिलर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement