प्रशिक्षण में भागलपुर प्रमंडल के 10 कार्यकर्ताओं का चयन किया गया है, जिसमें जिला, प्रांत व विभाग स्तर के कार्यकर्ता शामिल रहेंगे.
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण सुबह चार बजे से रात 10 बजे तक लगातार चलेगा. बीच-बीच में सिर्फ अल्पाहार व भोजन के लिए विराम दिया जायेगा. पटना में रह रहे आरएसएस के अंजनी कुमार ने बताया कि हमलोगों के कार्यक्रम में राजनीतिक दलों की तरह तैयारी नहीं होती है. हमलोग बिल्कुल आम आदमी की तरह रहते हैं और एक साथ ही रह कर प्रशिक्षण लेते हैं. जो समय दिया जाता है, उसमें जरा भी उलटफेर नहीं होता है. सभी लोग समय के पाबंद होते हैं.