बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे द्वारा यहां के कार्यकर्ताओं को गांधी मैदान के पूर्वी दक्षिणी छोर पर आइएमए हॉल में भोजन व रहने की व्यवस्था की गयी है. भाजयुमो जिलाध्यक्ष सोमनाथ शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को ब्राrाण मंडल धर्मशाला में बैठक हुई. प्रदेश अध्यक्ष योगेश पांडेय ने बताया कि अपनी सुविधा से कार्यकर्ता किसी भी ट्रेन से पटना जा सकते हैं.
मौके पर जिलाध्यक्ष नभय चौधरी, भागलपुर प्रभारी भास्कर, विष्णु शर्मा, पामी वर्मा, शशि मोदी, पंकज सिंह, राहुल जोशी, मोंटी जोशी, प्रेम जीत सोनू आदि मौजूद थे. भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य साधना झा ने बताया कि शाहकुंड व सुलतानगंज के कार्यकर्ताओं को समागम में जाने का अनुरोध किया गया है.