12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर आपके द्वार में समस्या जो उभर कर आयी सामने

-पेयजल के लिए समुचित व्यवस्था नहीं- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी व सब्जी चौके के आगे कूड़े का अंबार-बड़गाछ के समीप जर्जर पोल पर तारों का जंजाल-नथू सोराय लेन में नाला से बढ़ रहा है कटाव-बरारी के किसी क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं-नहीं होती पुलिस गश्ती -हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से होकर गुजरते हैं भारी व […]

-पेयजल के लिए समुचित व्यवस्था नहीं- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी व सब्जी चौके के आगे कूड़े का अंबार-बड़गाछ के समीप जर्जर पोल पर तारों का जंजाल-नथू सोराय लेन में नाला से बढ़ रहा है कटाव-बरारी के किसी क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं-नहीं होती पुलिस गश्ती -हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से होकर गुजरते हैं भारी व अवैध वाहन-भारी वाहनों से बच्चे घर से निकल नहीं पाते- खेल मैदान में अव्यवस्था से बच्चों के बीच खेल को प्रोत्साहित करने में होती है दिक्कत-हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पौधारोपण की जरूरत-राशन कार्ड नहीं बनने से नहीं मिल रहा है राशन-हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट का अभाव-सब्जी मार्केट के समीप अतिक्रमण की समस्या- गलत बिजली बिल आने की समस्या-बरारी सीढ़ी घाट के समीप वर्षों से बंद पड़ा है सरकारी अस्पताल-श्मशान घाट जाने के रास्ते में अव्यवस्था ही अव्यवस्था- श्मशान घाट स्थित शव दाह केंद्र 10 वर्षों से बंद पड़ा – प्लस स्कूल शुरू नहीं होने से लड़कियों को दूर जाना पड़ता है पढ़ने-पुल घाट रोड पैदल चलने लायक भी नहीं – सब्जी मार्केट से मधु चौक तक पाइप लाइन नहीं, जलापूर्ति बाधित -बरारी औद्योगिक प्रक्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का अभाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें