23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरलोडिंग जांच में शिथिलता बरदाश्त नहीं : एसडीओ

प्रतिनिधि, कहलगांवप्रखंड के ट्रायसम भवन में रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी शम्स जावेद अंसारी की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में ओवरलोडिंग, जाम, विधि-व्यवस्था, भूमि विवाद के मुद्दे पर चर्चा की गयी. एसडीओ ने कहा कि ओवरलोडिंग की जांच संबंधी आदेश का सख्ती से पालन करें. इसमें शिथिलता बरदाश्त नहीं की जायेगीबैठक में सभी […]

प्रतिनिधि, कहलगांवप्रखंड के ट्रायसम भवन में रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी शम्स जावेद अंसारी की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में ओवरलोडिंग, जाम, विधि-व्यवस्था, भूमि विवाद के मुद्दे पर चर्चा की गयी. एसडीओ ने कहा कि ओवरलोडिंग की जांच संबंधी आदेश का सख्ती से पालन करें. इसमें शिथिलता बरदाश्त नहीं की जायेगीबैठक में सभी थानाध्यक्षों व सीओ को निर्देश दिया गया कि चौकीदार एवं राजस्व कर्मचारी के माध्यम से हल्का वार, पंचायत वार भूमि विवाद संबंधित संयुक्त हस्ताक्षर से प्रतिवेदन प्राप्त करें. थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी हल्का वार प्रतिवेदन तैयार करेंगे. कहा गया कि धारा 107, 144 के प्रतिवेदन भेजने से पूर्व थानाध्यक्ष इनकी स्थलीय जांच करें. क्योंकि, कई बार ऐसा देखा जाता है कि 107 व 144 में बच्चों व बूढ़ों के भी नाम होते हैं. जिला से प्राप्त आर्म्स की सूची उपलब्ध कराते हुए जांच प्रतिवेदन भेजने को कहा गया. . बैठक में पीरपैंती के सीओ मनोज कुमार झा, कहलगांव के सीआइ मो मोइनउद्दीन, पीरपैंती के राजस्व कर्मचारी संतोष चौधरी, कहलगांव के विंदेश्वरी सिंह, सन्हौला के प्रमोद तिवारी, प्रदीप लाल, पीरपैंती के सोनू भगत अनुपस्थित थे. इनसे स्पष्टीकरण पूछते हुए इनके एक दिन का वेतन काट लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें