– एग्जिट मीटिंग में नैक की पीयर टीम ने की टिप्पणी-अच्छी पढ़ाई पर जतायी खुशीवरीय संवाददाता, भागलपुरमारवाड़ी कॉलेज में नैक की पीयर टीम की जांच तीसरे दिन शनिवार को एग्जिट मीटिंग के साथ समाप्त हो गयी. टीम के सदस्यों ने तीनों दिन दिखी उपलब्धि और कमियां बतायी. उनका कहना था कि कॉलेज के बाहर रंगरोगन बहुत ही बेहतर तरीके से किया गया है, लेकिन क्लास रूम के अंदर ठीक से चूना भी नहीं किया गया है. इससे पहले रिपोर्ट राइटिंग की गयी. प्राचार्य के साथ बैठक व एग्जिट मीटिंग के बाद पीयर टीम चली गयी. टीम के सदस्यों ने होस्टल का दुर्दशा पर चिंता व्यक्त की. कहा कि होस्टल चॉकिंग कंडीशन में है. छात्रों के लिए जिस तरह की सुविधा होस्टल में होनी चाहिए, वह नहीं है. कॉलेज प्रशासन व शिक्षकों के बीच समन्वय की कमी दिखी. स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई शुरू करने पर बल दिया. कॉलेज प्रशासन व शिक्षकों को रिसर्च के प्रोजेक्ट लाने का सुझाव दिया. अधिक से अधिक सेमिनार आयोजन करने को कहा. आतिथ्य सत्कार की जम कर प्रशंसा की. यह भी टिप्पणी की कि कई सारी चीजों का एसएसआर में उल्लेख होना चाहिए था. टीम के सदस्य बैठक समाप्त होने के बाद चले गये. अब कॉलेज को ग्रेड मिलने का इंतजार है. उम्मीद की जा रही है कि कॉलेज को ‘ए’ ग्रेड मिले.इससे पहले टीएनबी कॉलेज को नैक से ‘ए’ ग्रेड और संबद्ध इकाई महादेव सिंह कॉलेज को ‘बी’ ग्रेड प्राप्त हो चुका है. मारवाड़ी कॉलेज बहुत जल्द तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का तीसरा कॉलेज और अंगीभूत इकाई में दूसरा कॉलेज होगा, जिसके पास नैक की ग्रेडिंग होगी.
बाहर रंगरोगन, अंदर चूना भी नहीं
– एग्जिट मीटिंग में नैक की पीयर टीम ने की टिप्पणी-अच्छी पढ़ाई पर जतायी खुशीवरीय संवाददाता, भागलपुरमारवाड़ी कॉलेज में नैक की पीयर टीम की जांच तीसरे दिन शनिवार को एग्जिट मीटिंग के साथ समाप्त हो गयी. टीम के सदस्यों ने तीनों दिन दिखी उपलब्धि और कमियां बतायी. उनका कहना था कि कॉलेज के बाहर रंगरोगन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement