Advertisement
14 अप्रैल को आ रहे हैं भागलपुर
भागलपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत संघ की ओर से 14 अप्रैल से आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने के लिए मंगलवार को दोपहर यहां पहुंच रहे हैं. वे दो दिन यहां रहेंगे. उनके दौरे व सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गयी हैं. राज्य के साथ-साथ केंद्रीय खुफिया एजेंसी […]
भागलपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत संघ की ओर से 14 अप्रैल से आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने के लिए मंगलवार को दोपहर यहां पहुंच रहे हैं. वे दो दिन यहां रहेंगे. उनके दौरे व सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गयी हैं.
राज्य के साथ-साथ केंद्रीय खुफिया एजेंसी भी उनके दौरे व सुरक्षा को लेकर मुस्तैद है. इन्हें ‘जेड प्लस’ स्तर की सुरक्षा प्राप्त है. बिहार व झारखंड के आरएसएस कार्यकर्ताओं क ा छह दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण वर्ग 14 अप्रैल से नरगा कोठी स्थित गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित है. दो दिन तक इसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत भी उपस्थित रहेंगे. उनके कार्यक्रम को लेकर खुफिया एजेंसी सतर्क हो गयी हैं. 14 अप्रैल को पटना से दोपहर में विक्रमशिला एक्सप्रेस से वे यहां पहुंचेंगे तथा 16 अप्रैल को इसी ट्रेन से वापस पटना लौट जायेंगे.
उन पर विभिन्न आतंकी संगठनोंे के खतरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसी सावधानी बरत रही है. विशेष शाखा ( एस) के एसपी ने उनकी सुरक्षा को लेकर विशेष नोट जारी किया है. इसमें पटना से लेकर भागलपुर तक के प्रवास के दौरान उनकी सुरक्षा किस तरह होगी. उनसे मिलनेवालों पर भी सुरक्षा एजेंसियां नजर रखेगी. वे जहां ठहरेंगे वहां डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाया जायेगा. खुफिया सूत्रों के अनुसार उनकी सुरक्षा कई स्तरों पर होगी. केंद्रीय खुफिया एजेंसी के लोग भी यहां सक्रिय हैं. खुफिया एजेंसी को स्थानीय पुलिस से हमेशा संपर्क में रहने को कहा गया है.
तीन सौ कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना
क्षेत्रीय प्रशिक्षण वर्ग में ढाई से तीन सौ कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है. बदले समय में कैसे समस्पर्शी व समग्र समाज का निर्माण हो. संगठन मजबूत हो इसके बारे में कार्यकर्ताओं को बताया जायेगा. संघ प्रमुख के रूप में भागवत दूसरी बार भागलपुर आ रहे हैं. इसके पहले 2009 में संघ शिक्षा वर्ग में वो यहां आए थे. श्री भागवत का भागलपुर से उनका विशेष लगाव है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement