– वेस्टेज के निस्तारण नहीं करने व बिना मानक के डायलीसिस करने का आरोपवरीय संवाददाता भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत डोयन जांच घर के संचालक से अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने शो कॉज पूछा है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में जहां-तहां मेडिकल वेस्टेज फेंक दिया जाता है. जबकि एजेंसी को पूर्व में कई बार कहा गया था कि सिनर्जी वेस्ट मैनेजमेंट का सदस्य बनें और वेस्टेज का निस्तारण कराएं, लेकिन अब तक एजेंसी की ओर से वेस्टेज के निस्तारण की व्यवस्था नहीं की गयी है. इसके अलावा किचन के पास चल रहे बी ब्रॉन कंपनी की ओर से डायलीसिस सुविधा चलाने वाली एजेंसी से भी शो कॉज किया गया है. एजेंसी को अधीक्षक ने ट्रॉयल के तौर पर एक दिन शुरू करने को कहा था पर यह व्यवस्था बिना मानक के शुरू कर दिया गया है. डायलिसिस सेंटर में दो चिकित्सक, छह टेक्नीशियन को रहना चाहिए था पर एक चिकित्सक व दो टेक्नीशियन से ही काम चलाया जा रहा है. इसलिए उसे फिलहाल यह सेवा बंद करने का निर्देश दिया गया है.
डोयन व बी ब्रॉन के संचालक से शो कॉज
– वेस्टेज के निस्तारण नहीं करने व बिना मानक के डायलीसिस करने का आरोपवरीय संवाददाता भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत डोयन जांच घर के संचालक से अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने शो कॉज पूछा है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में जहां-तहां मेडिकल वेस्टेज फेंक दिया जाता है. जबकि एजेंसी को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement