13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से 10 घर जले, हजारों का नुकसान

प्रतिनिधि, सन्हौलाअमडंडा थाना क्षेत्र के केमाचक गांव में शुक्रवार दोपहर बाद करीब दो बजे आग लगने से 10 घर जल गये. इससे हजारों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आग लगने की सूचना कहलगांव के एसडीओ को दे कर अग्निशमन वाहन भेजने की मांग की. अग्निशमन दस्ता देर से मौके पर […]

प्रतिनिधि, सन्हौलाअमडंडा थाना क्षेत्र के केमाचक गांव में शुक्रवार दोपहर बाद करीब दो बजे आग लगने से 10 घर जल गये. इससे हजारों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आग लगने की सूचना कहलगांव के एसडीओ को दे कर अग्निशमन वाहन भेजने की मांग की. अग्निशमन दस्ता देर से मौके पर पहुंचा. इससे पहले ही ग्रामीणों ने आग को काबू में कर लिया था. आग घर के पास मिट्टी का बरतन पकाने के लिए बनाये गये आवा से लगी. अगलगी में मुकेश पंडित, जितेंद्र पंडित, पांचू पंडित, राजेश पंडित, नाटु पंडित, विधवा कमली देवी, चुनचुन पंडित, राजेश पंडित प्र ाद पंडित, उदय पंडित, मानिक चंद्र पंडित के घर जले हैं. इनके घरों में रखे अनाज, कपड़ा, रुपये-पैसे और एक दुकान के सारे सामान राख हो गये. क्षेत्र के पैक्सों में धान खरीद का सत्यापन कर रहे वरीय उपसमाहर्ता संजीव कुमार, बीडीओ जयवर्द्धन गुप्ता, सीओ उदय शंकर माधोपुर बथानी पैक्स के अध्यक्ष हारुण रसीद, पंचायत समिति सदस्य रामविलास यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद मंडल, जिप सदस्य संजीत सुमन, शंभू मंडल सहित कई जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. उपसमाहर्ता श्री कुमार ने बीडीओ से अग्नि पीडि़तों की सूची तैयार कर उन्हें इंदिरा आवास उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सीओ उदय शंकर ने तत्काल राहत के तौर पर क्षेत्र के डीलर को बुला कर प्रत्येक परिवार को 10 किलो चावल और 10 किलो गेहूं देने का निर्देश दिया. लोगों का कहना था कि यदि अग्निशमन वाहन समय पर पहुंचता, इतना नुकसान नहीं होता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें