लेकिन कुछ घंटे बाद परिजनों ने कहा कि यह उनके बेटे की लाश नहीं है. लाश को लेकर परिजन, पुलिस सभी पसोपेश में थे. लेकिन सद्दाम के कॉल ने इस पसोपेश को खत्म कर दिया. सद्दाम के परिजनों ने बताया कि सुबह में करीब आठ बजे सद्दाम का फोन आया. उसने कहा कि वह रांची होते हुए दिल्ली कमाने के लिए आया है. उसका मोबाइल खराब हो गया था और उसने मोबाइल बनने दिया था. इस कारण वह स्वीच ऑफ मिल रहा था. जैसे ही मोबाइल ठीक हुआ, उसने कॉल कर घरवालों को जानकारी दी.
सद्दाम के सही-सलामत होने जानकारी परिजनों ने हबीबपुर पुलिस को दी. सोमवार शाम से सद्दाम लापता था. इस संबंध में मंगलवार को उसके पिता फिरोज ने हबीबपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. इस दौरान परिजनों को पता चला कि हवाई अड्डा में एक युवक को जला कर मार डाला गया है और उसकी पहचान नहीं हो पायी है. परिजन लाश की शिनाख्त करने तिलकामांझी पुलिस के साथ अस्पताल पहुंचे.
शुरुआत में फिरोज ने लाश देख सद्दाम का लाश होने की आशंका जतायी थी. लेकिन जब उन्होंने अज्ञात लाश के कपड़े आदि देखे तो कहा कि यह लाश सद्दाम का नहीं है. इसके बाद पुलिस और परिजन में उलझन पैदा हो गयी थी. सद्दाम कपड़े की फेरी करता है. परिजनों ने बताया कि वह भागलपुर आ रहा है. इसके बाद उसे हबीबपुर पुलिस के पास ले जायेंगे.