लोकसभा चुनाव व उप चुनाव में हुई हार से हमने सीख ली है और आगे की रणनीति के तहत सभी कार्यकर्ताओं को एक मंच पर लाने की कवायद जारी है.
हमलोग आने वाले विधानसभा चुनाव में यहां से बेहतर रिजल्ट जनता के सामने पेश करेंगे. वे तुलसी नगर स्थित विपिन शर्मा के आवास पर गये और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नभय कुमार चौधरी, महानगर अध्यक्ष विजय साह, पूर्व महामंत्री विपिन शर्मा, दीपक वर्मा, वार्ड पार्षद रंजन सिंह, मंतोष कापरी, मोंटी जोशी, आलोक बंगटू, अजय चौधरी आदि मौजूद थे.