भागलपुर: तातारपुर थाना क्षेत्र के असानंदपुर स्थित हाजी जफर अंसारी के लॉज से सोमवार की देर रात मोबाइल व पर्श चोरी करते मिस्टर और तातारपुर निवासी युसूफ उर्फ बिकी को लॉज के छात्रों ने रंगे हाथ पकड़ लिया.
आक्रोशित छात्रों ने चोर की जम कर धुनाई की और तातारपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. छात्रों ने लॉज के आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा की मांग को लेकर थाना का घेराव भी किया. थानाध्यक्ष संजय विश्वास ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि चोरी घटना भविष्य में नहीं हो, इसके लिए पुलिस की ओर से पुख्ता व्यवस्था की जायेगी. इसके बाद ही छात्र थाना से हटे. लॉज के छात्र जवाहर कुमार ने पुलिस को बताया कि घटना की देर रात खाना खाकर सो गया था. रात में करीब तीन बजे दो लड़के कमरा में घुसे और मोबाइल व पर्श लेकर भागने ही वाले थे कि उसकी आंख खुल गयी. शोर मचाने पर लॉज के छात्र कमरे की तरफ भागे.
छात्रों ने दोनों चोर को पकड़ लिया. दोनों के पास से मोबाइल व पर्श बरामद किया गया. लॉज से लगातार मोबाइल, पर्श व साइकिल की चोरी हो रही थी. चोरी की वारदात से छात्र काफी परेशान हैं. छात्रों का आरोप है कि लॉज मालिकों के द्वारा भी सुरक्षा की दृष्टि से लॉज में कोई व्यवस्था नहीं है. इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये चोर पूर्व में भी हुई चोरी में लिप्त रहे हैं. पुलिस को लगातार चोरी होने की सूचना मिल रही थी. इसके अन्य साथियों को भी पुलिस पकड़ेगी. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.