तसवीर सिटी में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री रजनीश – संगठन को एकजुट करने को सभी हैं तैयार- आगामी चुनाव में नहीं करेंगे कोई गलती – कहा संगठन को मजबूत करने में लगाएं जोर वरीय संवाददाता,भागलपुर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह विधान परिषद के विरोध दल के सह सचेतक रजनीश कुमार ने भागलपुर दौरे के दौरान गुरुवार को प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि यहां के कार्यकर्ता एकजुट हैं. पिछले दो चुनावों में हुई चूक से सबक लेते हुए हर कदम फूंक-फूंक कर रख रहे हैं. लोकसभा चुनाव व उप चुनाव में हुई हार से हमने सीख ली है और आगे की रणनीति के तहत सभी कार्यकर्ताओं को एक मंच पर लाने की कवायद जारी है. हमलोग आने वाले विधानसभा चुनाव में यहां से बेहतर रिजल्ट जनता के सामने पेश करेंगे. उन्होंने बताया कि राजद, जदयू व अन्य दलों को विलय करने की प्रक्रिया जो चल रही है. इससे भाजपा की पकड़ और मजबूत हुई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस जंगलराज के खात्मे के लिए लड़ाई लड़ी, आज उनके साथ हैं. जदयू के वरिष्ठ नेता जीतन राम मांझी को हटा कर खुद सीएम बन गये. यह सकारात्मक सोच नहीं है बल्कि विलय की प्रक्रिया नकारात्मक समझौता को दरसाती है. उनके पास किसी तरह का सिद्धांत नहीं हैं. भागलपुर आने पर मंत्री का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. वे तुलसी नगर स्थित विपिन शर्मा के आवास पर गये और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नभय कुमार चौधरी, महानगर अध्यक्ष विजय साह, पूर्व महामंत्री विपिन शर्मा, दीपक वर्मा, वार्ड पार्षद रंजन सिंह, मंतोष कापरी, मोंटी जोशी, आलोक बंगटू, अजय चौधरी आदि मौजूद थे.
कार्यकर्ता एकजुट हैं, पिछली गलती से मिली है सबक
तसवीर सिटी में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री रजनीश – संगठन को एकजुट करने को सभी हैं तैयार- आगामी चुनाव में नहीं करेंगे कोई गलती – कहा संगठन को मजबूत करने में लगाएं जोर वरीय संवाददाता,भागलपुर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह विधान परिषद के विरोध दल के सह सचेतक रजनीश कुमार ने भागलपुर दौरे के दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement