ग्वालपाड़ा. संत सद्गुरु महर्षि मंेही परमहंस जी की 131 वां जयंती समारोह मनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इस बाबत संत बिहारी दास ने बताया कि सत्संग मंदिर ग्वालपाड़ा में जयंती समारोह में प्रखंड क्षेत्र के सत्संगी भाग लेगें. बिहारी बाबा ने बताया कि संत शिशु सूर्य जी की मंशा थी कि ग्वालपाड़ा में सूर्य मंदिर का निर्माण होना चाहिए धर्म प्रेमियों ने ग्वालपाड़ा में सूर्य मंदिर निर्माण किये जाने का भी निर्णय लिया गया. साथ ही जयंती समारोह की तैयारी जारी है. सिलाई कटाई प्रशिक्षण का समापन ग्वालपाड़ा. प्रखंड के नौहर में कौशल विकास उन्नयन सिलाई कटाई प्रशिक्षण का समापन हो गया. इस प्रशिक्षण में ऋण रूबी, सिखा, विनीता, मौसम, पूनम, अनिता, प्रियंका, स्वेता, आरती आदि 15 प्रशिक्षणाार्थी को प्रशिक्षण अर्चना कुमारी के द्वारा दिया गया. नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा के सौजन्य से दिये जा रहे कौशल विकास प्रशिक्षण का उद्देश्य युवा युवतियों को रोजगार से जोड़ना है. इस प्रशिक्षण से युवा युवती स्वरोजगार कर अपना विकास कर सकते है समापन समारोह की अध्यक्षता एन 1/सी सपना कुमारी कुमारी एवं समारोह का समापन श्यामा कल्ब के सचिव मारूति कुमार के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ इस आशय की जानकारी एनसीवाय के सपना कुमारी ने दी.नव नियोजित शिक्षकों की बैठकग्वालपाड़ा. प्रखंड परिसर स्थित सभागार में नव नियोजित शिक्षक की एक बैठक शिक्षक रंजन यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में शिक्षकों से 10 अप्रैल से विद्यालय में तालाबंदी कर अनिश्चित कालीन हड़ताल का आह्वान किया गया. शिक्षकों ने कहा कि समान काम के लिये समान वेतन की मांग को लेकर यह निर्णय लिया गया है. मौके पर शिक्षक शेखर, विजय, निरज, राजेंद्र, सुशील आदि मौजूद थे.
समारोह की तैयारी शुरू
ग्वालपाड़ा. संत सद्गुरु महर्षि मंेही परमहंस जी की 131 वां जयंती समारोह मनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इस बाबत संत बिहारी दास ने बताया कि सत्संग मंदिर ग्वालपाड़ा में जयंती समारोह में प्रखंड क्षेत्र के सत्संगी भाग लेगें. बिहारी बाबा ने बताया कि संत शिशु सूर्य जी की मंशा थी कि ग्वालपाड़ा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement