Advertisement
फंसे डीएम, निकले पैदल
भागलपुर: बुधवार की रात डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव जाम में फंस गये. रात करीब साढ़े दस बजे मानिक सरकार चौक के पास उनकी गाड़ी जाम में फंसी रही. आगे-पीछे ट्रक व इधर-उधर से बेतरतीब घुसी गाड़ियों के बीच वह गाड़ी में बैठे रहे कि पुलिस का कोई गश्ती दल आ कर निकालेगा. पर काफी […]
भागलपुर: बुधवार की रात डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव जाम में फंस गये. रात करीब साढ़े दस बजे मानिक सरकार चौक के पास उनकी गाड़ी जाम में फंसी रही. आगे-पीछे ट्रक व इधर-उधर से बेतरतीब घुसी गाड़ियों के बीच वह गाड़ी में बैठे रहे कि पुलिस का कोई गश्ती दल आ कर निकालेगा. पर काफी देर होने पर भी कोई नहीं आया, तो आजिज हो वह अपनी गाड़ी से नीचे उतरे और जाम का कारण पता करने पैदल ही आगे बढ़े.
हरकत में आयी पुलिस
उन्होंने देखा कि पुलिस का गश्ती दल अपनी जीप पर बैठा हंसी-मजाक में मस्त था. दूसरी ओर जाम में फंसे ट्रकवाले तो चुपचाप बैठे थे, पर छोटी गाड़ीवाले एक-दूसरे पर जाम का दोष मढ़ रहे थे. चिल्ल-पों मची हुई थी. यह देख डीएम सीधे गश्ती दल के पास पहुंचे और पुलिसकर्मियों को फटकार लगायी और जाम हटवाने में खुद
लग गये. डीएम को देखते ही पुलिस वालों के होश उड़ गये और वो तुरंत हरकत में आये. इस दौरान डीएम के जाम में फंसने की सूचना पर पुलिस की कई टीम वहां पहुंच गयी और जाम में बेतरतीब फंसी गाड़ियों को व्यवस्थित कराया. इसके बाद ही डीएम का काफिला वहां से निकल सका.
जाम से शहर रहता है हलकान : जाम के कारण पूरा शहर हमेशा हलकान रहता है. दिन हो या रात हर वक्त शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर जाम की स्थिति देखी जा सकती है. दूसरी ओर यातायात व्यवस्थित दुरुस्त करने के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मी भी मूकदर्शक बने देखे जा सकते हैं. यही हाल विक्रमशिला पुल का भी है. कई नियम बनने के बाद भी रोज जाम नियति है. पुलिस कर्मी किस प्रकार यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करते हैं, इसका नजारा बुधवार की रात खुद डीएम डॉ यादव ने भी देखा.
सुधरने की दी है चेतावनी : डीएम
जाम से मुश्किल से निकल कर आवास पहुंचे डीएम डॉ यादव ने बताया कि पास में एक कार्यक्रम हो रहा था. उससे भी बेतरतीब तरीके से गाड़ियां निकल रहीं थीं और दूसरी ओर पुलिसवाले आराम फरमा रहे थे. इस कारण जाम लगी थी. डीएम ने कहा कि पुलिसकर्मियों को सुधरने की उन्होंने चेतावनी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement