नगर आयुक्त ने पैन इंडिया व बुडको के प्रतिनिधियों से की बात कहा,- पैन इंडिया ने 20 अप्रैल तक का मांगा समय- एक साल में बोरिंग, वाटर वर्क्स के इंटक वेल, संप हाउस, फिल्टर प्लांट में क्या तब्दीली करेंगे जानकारी देंसंवाददाता,भागलपुर शहर की जलापूर्ति व्यवस्था को पैन इंडिया को सौंपने के पहले निगम पैन इंडिया के हर कार्य प्रणाली को सही तरह से देखने के बाद ही सौंपेगा. एक अप्रैल को पैन इंडिया को निगम द्वारा 30 बोरिंग को सौंपने की तैयारी थी, लेकिन पैन इंडिया द्वारा नगर आयुक्त को कार्य योजना के बारे में पूरी जानकारी तो दूर कुछ भी जानकारी सही तरीके से नहीं दी गयी.इससे एक अप्रैल को बोरिंग नहीं सौंपी गयी. बुधवार को नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने पैन इंडिया के इंजीनियर व बुडको के प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिये. उन्होंने पैन-इंडिया के इंजीनियर से कहा कि वह एक साल के जलापूर्ति व्यवस्था के बारे में जानकारी दें कि आप बोरिंग, इंटक वेल, संप हाउस और फिल्टर प्लांट के रख-रखाव में क्या नया करेंगे. अभी जो व्यवस्था है उससे आगे क्या कुछ करने वाले हैं इसकी जानकारी दें. नगर आयुक्त ने कहा कि सिर्फ हवा में चलने से कुछ नहीं होगा,धरातल पर तेजी से आये. नगर आयुक्त ने बैठक में कहा कि हमें काम चाहिए. बैठक में पैन इंडिया के इंजीनियर नवीन कुमार, बुडको के प्रोजेक्ट मैनेजर एसके कर्मवीर, बुडको के कंसलटेंट आदि कई उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
एक साल की योजना बना कर दें क्या करना है
नगर आयुक्त ने पैन इंडिया व बुडको के प्रतिनिधियों से की बात कहा,- पैन इंडिया ने 20 अप्रैल तक का मांगा समय- एक साल में बोरिंग, वाटर वर्क्स के इंटक वेल, संप हाउस, फिल्टर प्लांट में क्या तब्दीली करेंगे जानकारी देंसंवाददाता,भागलपुर शहर की जलापूर्ति व्यवस्था को पैन इंडिया को सौंपने के पहले निगम पैन इंडिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement