23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो के धक्के से जख्मी महिला की मौत

शाहकंुड. सजौर थाना क्षेत्र के रतनगंज-भागलपुर मुख्य मार्ग पर तेतरिया मोड़ के पास बोलेरो के धक्के से जख्मी महिला रतनगंज निवासी शांति सिंह (50) की मौत जेएलएनएमसीएच में हो गयी. थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि मृतका के पति महेश साह के बयान पर अज्ञात बोलेरो चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बोलेरो […]

शाहकंुड. सजौर थाना क्षेत्र के रतनगंज-भागलपुर मुख्य मार्ग पर तेतरिया मोड़ के पास बोलेरो के धक्के से जख्मी महिला रतनगंज निवासी शांति सिंह (50) की मौत जेएलएनएमसीएच में हो गयी. थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि मृतका के पति महेश साह के बयान पर अज्ञात बोलेरो चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बोलेरो की पहचान का प्रयास जारी है. प्रमंडलीय संघर्ष समिति ने शाहकंुड के लिए मांगी 20 घंटे बिजली शाहकंुड. एम माह से शाहकंुड की बदतर बिजली आपूर्ति को लेकर प्रमंडलीय संघर्ष समिति के संयोजक डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को विभाग के कनीय अभियंता को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने प्रखंड के लिए 20 घंटे बिजली देने की मांग की. डॉ हिमांशु ने कनीय अभियंता को बताया कि क्षेत्र में अनियमित ढंग से दो से तीन घंटे बिजली मिल रही है जबकि इस ग्रिड से ही श्रीरामपुर, खेरैहिया, हरिओ, किशनपुर, फतेहपुर गांव को बिजली दी जाती है. इन गांवों में अक्सर तार, ट्रांसफॉर्मर व लो वोल्टेज की खराबी से आपूर्ति बाधित रहती है. स्थानीय कर्मचारी शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं देते हैं. इस समस्या से इस प्रखंड में छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है. साथ ही किसानों को सब्जी की खेती में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. संयोजक ने अविलंब विद्युत आपूर्ति ठीक नहीं होने पर ग्रिड में तालाबंदी करने और चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी. मौके पर रूपेश कुमार, रंजीत कुमार, अरुण कुमार, शिवकांत, अनुपम, सुमन सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें