– नाथनगर के उत्तर टोला पहुंचे पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी- विवाद के कारण पड़ोसी के घर होने वाली रिसेप्शन पार्टी दूसरी जगह करने का दिया निर्देश- तनाव को देखते हुए मुहल्ले में पुलिस और दंडाधिकारी की हुई तैनातीसंवाददाता, भागलपुर नाथनगर थाना क्षेत्र के उत्तर टोला में दो पड़ोसियों के आपसी विवाद से इलाके मंे तनाव पैदा हो गया. जानकारी के अनुसार मो शमीम के बेटे की शादी हुई है. वो मंगलवार को प्रीति भोज दे रहे थे. इसी दौरान किसी पड़ोसी ने अफवाह फैला दी. इस कारण इलाके में तनाव फैल गया और पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों को मुहल्ले में पहंुचना पड़ा. विवाद व तनाव को देखते हुए पुलिस ने मो शमीम को प्रीति भोज किसी और जगह करने का निर्देश दिया है. इस मामले में सिटी एएसपी वीणा कुमारी ने बताया कि दोनों पक्षों पर 107 के तहत कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि मामले की जानकारी मिलते ही एसडीओ सुनील कुमार, सिटी एएसपी वीणा कुमारी, इंस्पेक्टर जमील असगर, नाथगर के सीओ, बीडीओ समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. विवाद के बाद उत्पन्न तनाव को देखते हुए मुहल्ले में पुलिस और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. सिटी एएसपी ने बताया कि मो शमीम के भाई शकील का अपने पड़ोसी के साथ पूर्व से विवाद चल रहा है. अब किसने अफवाह फैलायी पुलिस इसकी जांच कर रही है. इलाके के अमन पसंद लोगों ने भी मामले की निंदा की और कहा कि जिसने भी अफवाह फैलाया है उसे चिह्नित कर दंडित किया जाना चाहिए. समाचार लिखे जाने तक इलाके में माहौल शांतिपूर्ण था.
पड़ोसियों के आपसी विवाद से इलाके में तनाव, रिसेप्शन पार्टी रोकी, दूसरी जगह करने का निर्देश
– नाथनगर के उत्तर टोला पहुंचे पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी- विवाद के कारण पड़ोसी के घर होने वाली रिसेप्शन पार्टी दूसरी जगह करने का दिया निर्देश- तनाव को देखते हुए मुहल्ले में पुलिस और दंडाधिकारी की हुई तैनातीसंवाददाता, भागलपुर नाथनगर थाना क्षेत्र के उत्तर टोला में दो पड़ोसियों के आपसी विवाद से इलाके मंे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement