भागलपुर: जिले के किसान हो जाएं सावधान. अभी तक उपजे हुए फसल को सुरक्षित नहीं माना जा सकता है. यदि आपकी फसल खलिहान में है तो उसे उचित तरीके से ढक लें, अन्यथा आपकी मेहनत पर पानी फिर सकता है. सबौर कृषि विश्व विद्यालय के नोडल पदाधिकारी सह एएमएफयू सुनील कुमार ने यह अलर्ट जारी […]
भागलपुर: जिले के किसान हो जाएं सावधान. अभी तक उपजे हुए फसल को सुरक्षित नहीं माना जा सकता है. यदि आपकी फसल खलिहान में है तो उसे उचित तरीके से ढक लें, अन्यथा आपकी मेहनत पर पानी फिर सकता है. सबौर कृषि विश्व विद्यालय के नोडल पदाधिकारी सह एएमएफयू सुनील कुमार ने यह अलर्ट जारी किया है.
उनके अनुसार सात व आठ अप्रैल को क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है. इससे फसल को व्यापक नुकसान पहुंच सकता है. यह अलर्ट मोबाइल पर एसएमएस के जरिये जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि भागलपुर व बांका के आसपास के जिलों में उक्त तिथि को तेज बारिश हो सकती है. इसलिए किसान अपने फसल को सुरक्षित कर लें. बारिश की आशंका को देखते हुए अभी फसल की कटाई करना उचित प्रतीत नहीं हो रहा है. अगर फसल की कटनी की जायेगी, तो उसे समेट कर एक सुरक्षित स्थान तक ले जाना एक चुनौती है. इससे किसानों को व्यापक नुकसान हो सकता है.
इसके अलावा फसल को फिर सुखाने का काम भी बढ़ेगा. इसके लिए किसानों को अलग से मजदूरी का वहन करना होगा, जिससे वे अतिरिक्त खर्च के बोझ तले दबेंगे. इसलिए अगर आपकी फसल कट चुकी है तो पहले आप उसे सुरक्षित करें. जिनकी फसल अभी तक नहीं कटी है वे थोड़ा इंतजार कर लें. वह ज्यादा हितकर होगा. वेदर फॉरकास्ट के अनुसार शुक्रवार की देर शाम खगड़िया में घने बादल देखे गये हैं. इससे सतर्क रहना आवश्यक हो गया है.
इन फसलों को हो सकता है नुकसान : इस मौसम में अधिकतर किसानों के तेलहन तथा गेहूं की फसल पक कर तैयार हो चुकी है. कुछ किसानों ने अपने फसल कटवा भी लिये हैं. लेकिन अभी तक उनकी फसल कट कर खलिहान तक नहीं पहुंच पायी है. कृषि वैज्ञानिक निरंजन हजारी ने बताया कि इन फसलों को जल्द से जल्द खलिहान तक ले आएं. अगर सूखी हुई फसल पानी में भींग जाती है, तो उसकी बालियां कमजोर हो जायेंगी और दाना खेत में ही झड़ने लगेगा.