– 20 नये नलकूप लगाने का दिया प्रस्ताव- प्रधान सचिव ने एस्टिमेट बना भेजने को कहा-बुडको को पूरी जलापूर्ति व्यवस्था नहीं दिये जाने को लेकर भी मेयर ने की बात- कहा,पहले कुछ बोरिंग की ही जिम्मेवारी दी जायेसंवाददाता, भागलपुरआने वाले भीषण गरमी को देखते हुए और निगम के सभी 57 जलकूपों की स्थिति को देखते हुए 20 और नये नलकूप लगाने को लेकर सोमवार को मेयर दीपक भुवानियां ने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने श्री मीणा को शहर की समस्या से अवगत कराया. मेयर के इस प्रस्ताव पर प्रधान सचिव ने कहा कि आप इसका एस्टिमेट बना कर दें. मेयर ने कहा कि अभी जो बोरिंग चल रहा है, उसमें से कुछ की स्थिति खराब है. नये नलकूप के लग जाने से पानी की समस्या बहुत हद तक कम हो जायेगी.मेयर ने विभागीय कार्य को अधिक से अधिक कराने का आग्रह किया. मेयर पे पार्षदों के भत्ते पर भी प्रधान सचिव से बात की और उन्हें बताया कि पार्षदों का भत्ता मिलता था, लेकिन नये नगर आयुक्त के आने के बाद भत्ता बंद हो गया है. इस पर प्रधान सचिव ने उप सचिव को फाइल आगे बढ़ाने का निर्देश .जलापूर्ति एजेंसी वालों पर भी पार्षद खफामेयर ने प्रधान सचिव से कहा कि जलापूर्ति की पूरी जिम्मेवारी पैन इडिया को दी जा रही है, लेकिन एजेंसी वालों को पहले कुछ बोरिंग का जिम्मा सौंपा जाये. मेयर ने कहा कि प्रधान सचिव ने मेरी बात पर सहमत हुए और कहा कि जल संकट नहीं होना चाहिए इसके लिए जो करना हो करें. मेयर ने शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर बात की और कहा कि तिलकामांझी से जीरो माइल तक सड़क के बीच में डिवाइडर लगा कर एलइडी लाइट लगाया जाये.
BREAKING NEWS
जल संकट के निदान के लिए मेयर मिले प्रधान सचिव से
– 20 नये नलकूप लगाने का दिया प्रस्ताव- प्रधान सचिव ने एस्टिमेट बना भेजने को कहा-बुडको को पूरी जलापूर्ति व्यवस्था नहीं दिये जाने को लेकर भी मेयर ने की बात- कहा,पहले कुछ बोरिंग की ही जिम्मेवारी दी जायेसंवाददाता, भागलपुरआने वाले भीषण गरमी को देखते हुए और निगम के सभी 57 जलकूपों की स्थिति को देखते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement