30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनाथालय व यतीमखाना में चिकन पॉक्स की दवा वितरित

तसवीर सिटी में वरीय संवाददाता,भागलपुर. होमियोपैथी के जनक हेनीमैन की जयंती की तैयारी पर रविवार को होमियोपैथिक डॉर्क्टस एसोसिएशन द्वारा तातारपुर स्थित यतीमखाना व नाथनगर के अनाथालय में चिकन पॉक्स से बचाव की दवा (वेरियोलीनम 200) बांटी गयी. डॉ विनय गुप्ता ने बताया कि इस मौसम में चिकन पॉक्स होने की संभावना अधिक रहती है. […]

तसवीर सिटी में वरीय संवाददाता,भागलपुर. होमियोपैथी के जनक हेनीमैन की जयंती की तैयारी पर रविवार को होमियोपैथिक डॉर्क्टस एसोसिएशन द्वारा तातारपुर स्थित यतीमखाना व नाथनगर के अनाथालय में चिकन पॉक्स से बचाव की दवा (वेरियोलीनम 200) बांटी गयी. डॉ विनय गुप्ता ने बताया कि इस मौसम में चिकन पॉक्स होने की संभावना अधिक रहती है. इसलिए दवा बांटी गयी है व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. अन्य बच्चों की दवा सोमवार को दोनों संस्थान में भेज दी जायेगी. उन्होंने बताया कि जिस बच्चे को सर्दी-खांसी, बुखार है उसके लिए यह दवा कारगर नहीं है. मौके पर डॉ एसके पंजिकार, डॉ मकसदू मन्नान, डॉ एएन गोस्वामी, डॉ रवींद्र यादव, डॉ खन्ना, डॉ अलका सिंह आदि मौजूद थे. इधर डॉ एसएन भौमिक के आवास पर होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने बैठक कर सेमिनार करने का निर्णय लिया है. 18 व 19 अप्रैल को होटल अशोका ग्रांड में सेमिनार में देश के प्रसिद्ध चिकित्सक शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें