-इस वर्ष परीक्षा में कठिन था गणित का प्रश्नपत्र – बना था बड़ा मुद्दा, उठा था संसद में मामलासंवाददाता,भागलपुर सीबीएसइ बोर्ड अपने 12 वीं के छात्रों को बड़ी राहत देने जा रहा है. बोर्ड ने सत्र 2015-16 में गणित की परीक्षा को आसान बनाने की कोशिश की है. परीक्षा पत्र के नये प्रारूप में मुश्किल सवालों के अंकों को कम किया गया है, जबकि आसान प्रश्नों के अंक बढ़ाये गये हैं. सीबीएसइ ने अपने नये सत्र के लिए कक्षा नौवीं से 12वीं तक का पाठ्यक्रम जारी किया है, उसमें गणित का प्रश्नपत्र काफी हद तक आसान किया है. नये प्रारूप में सबसे ज्यादा कठिन माने जाने वाले सवालों की संख्या पांच से घटा कर चार कर दी गयी है. पहले सत्र के प्रश्नपत्र में जहां ऐसे सवाल 21 अंक के थे, वहीं नये सत्र में छात्रों को राहत देते हुए इन मुश्किल सवालों के अंकों को घटा कर 15 कर दिया गया है. इसके उलट आसान माने जाने वाले व समझ पर आधारित प्रश्नों की संख्या को बढ़ा कर पांच से छह कर दिया गया है. वर्ष 2016 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में समझ पर आधारित ऐसे प्रश्न 22 अंक के आयेंगे. पिछले सत्र की तुलना में ये छह अंक अधिक हैं. लोकसभा में गूंजा था मुद्दा, नयी मार्किंग स्कीम हुई थी तय18 मार्च को हुई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में गणित के पेपर ने छात्रों को रुला दिया था. देश भर से बच्चों, अभिभावकों व स्कूलों ने आपत्ति दर्ज करायी थी. मुद्दा लोकसभा में भी उठा था, जिसके बाद बोर्ड ने नये पैटर्न से मूल्यांकन कराने का निर्णय लिया. नयी मार्किंग स्कीम तैयार कर मूल्यांकन केंद्रों को भेजा. अब सिलेबस में हुए बदलाव को भी इसी का असर माना जा रहा है. बदलाव के अनुसार प्रश्नपत्र में सवालों की संख्या 26 ही रहेगी, लेकिन प्रारूप में किये गये बदलावों को विद्यार्थियों के लिए राहत के रूप में देखा जा रहा है.
सीबीएसइ: नये सत्र में मैथ का परचा होगा आसान
-इस वर्ष परीक्षा में कठिन था गणित का प्रश्नपत्र – बना था बड़ा मुद्दा, उठा था संसद में मामलासंवाददाता,भागलपुर सीबीएसइ बोर्ड अपने 12 वीं के छात्रों को बड़ी राहत देने जा रहा है. बोर्ड ने सत्र 2015-16 में गणित की परीक्षा को आसान बनाने की कोशिश की है. परीक्षा पत्र के नये प्रारूप में मुश्किल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement