सांसद ने बरसात में प्रखंड से कट जाने वाले टहसूर, मोहदीपुर, खुर्द चिरांय, सलेमपुर आदि गांव के लोगों की समस्या दूर करने के लिए सैदपुर और टहसूर गांव के बीच पुल निर्माण के लिए प्रयास करने करने की भी बात कही. उन्होंने अल्पसंख्यकों में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा से ही बेराजगारी दूर हो सकती है.
इससे पहले सांसद का पुरैनी में राजद कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष डॉ तिरूपतिनाथ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अली अशरफ सिद्दीकी, अरुण कुमार यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ बबलू यादव, जिप सदस्या राबिया खातून, फातमा एजुजेशन सोसाईटी के अध्यक्ष सैयद अली मंजूर, सुरेश पासवान, मो. उष्मान, मो. जाकिर, मो. जहांगीर,मो. मरगुप, दिवाकर ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.