घटना दो अप्रैल की रात की है. ग्रामीणों के अनुसार गुड्डू और उसकी पत्नी रजनी आर्या के बीच अक्सर मारपीट होती थी. इससे पहले भी रजनी ने पति गुड्डू को गरम रॉड से दाग दिया था. रजनी पंचायत के ही मध्य विद्यालय में शिक्षिका है.
गुड्डू से उसकी शादी लगभग 14 वर्ष पूर्व हुई थी. दंपती को दो पुत्र भी हैं. पांच वर्ष पूर्व रजनी की नौकरी हुई थी. गुड्डू शर्मा ने पहले एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान खोली थी. दुकान नहीं चली, तो उसने दुकान बंद कर दी. आसपास के लोगों का कहना है कि गुड्डू अक्सर शराब पी कर घर आता था. इस कारण पत्नी से उसका झगड़ा होता था. गुड्डू शर्मा दो भाई है. दोनों भाई अलग रहते हैं.