भागलपुर: बड़ी पोस्टऑफिस, हनुमान मंदिर के पास शनिवार की अल सुबह हथियार का भय दिखा कर अपराधियों ने विनित इंटरप्राइजेज हीरो शोरूम के कर्मचारी गौतम कुमार चौधरी (कुल्हड़िया, अमरपुर, बांका) से नकदी और मोबाइल लूट लिया. गौतम पटना के डॉ आरके अग्रवाल से इलाज करा कर लौट रहे थे.
फरक्का एक्सप्रेस से भागलपुर और पहुंचे और रिक्शा से खंजरपुर स्थित शोरूम जा रहे थे. इस दौरान चार नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर रिक्शा को रोका और लूट लिया. अपराधियों ने गौतम से आठ हजार कैश, सैमसंग कंपनी का मोबाइल, डॉक्टर का चिट्ठा सहित दवा का झोला लूट लिया.
लूटपाट के बाद अपराधियों ने पिस्तौल तान कर गौतम और रिक्शा चालक को वहां से जल्दी भागने की धमकी दी. भय से गौतम रिक्शा छोड़ कर पैदल ही जान बचा कर भाग निकले. इसके बाद शोरूम के अन्य कर्मचारियों को मामले की जानकारी दी. इसके बाद आदमपुर पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
दो दिन पूर्व पटल बाबू रोड में हुई थी लूट. दो दिन पूर्व पटलबाबू रोड में अपराधियों ने तंबाकू व्यवसायी को गोली मार कर 14 हजार रुपये लूट लिये थे. अब तक इस मामले में तिलकामांझी पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. पूर्व में भी यहां कई बार लूटपाट की घटनाएं घट चुकी है.