– सात अरब सत्कर्मों की महायोजना विषय पर विशेष कार्यक्रम फोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरतनावपूर्ण वातावरण में सत्कर्म का विशेष महत्व है. सत्कर्म से खुशी व शांति मिलेगी. अपने दैनिक दिनचर्या में सत्कर्म का प्रयोग करें, चूंकि सोच-विचार के आधार पर ही लोग कार्य करते हैं. उक्त बातें न्यूयॉर्क से पधारे ब्रह्मकुमार इंजीनियर राम सिंघल ने शनिवार को बड़ी पोस्ट ऑफिस समीप स्थित सेवा केंद्र में सात अरब सत्कर्मों की महायोजना विषय पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि राजयोग के अभ्यास द्वारा अद्भुत सकारात्मक अनुभव अपने जीवन में प्राप्त किया है. व्यावसायिक स्तर के कार्य में भी उपयोग कर सकते हैं. उन्होंने बताया 2001 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकी हमला के समय वह खुद उसी में फंसे थे, लेकिन आध्यात्मिक शक्ति व सत्कर्मों के कारण उनका कुछ नहीं बिगड़ा. उस विपरीत परिस्थिति में भी लोगों को प्रेरणा देने का काम किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार माधव ने कहा सत्कर्म अभियान तभी सफल हो सकता है, जब स्वयं अपने कर्मों का मूल्यांकन करें तथा दूसरे के लिए नि:स्वार्थ कार्य करना शुरू करें. स्थानीय संचालिका बीके अनिता ने सकारात्मक चिंतन के लिए राजयोग विधि का जीवन में प्रयोग करने की अपील की. मीडिया प्रभाग के मनोज ने बताया रविवार को बैजानी फुलवरिया में दोपहर दो से शाम छह बजे तक राजयोग व जीवन निर्माण चरित्र प्रदर्शनी का आयोजन होगा. कार्यक्रम में आर प्रसाद भाई, टीएनबी कॉलेज के डॉ शरत चंद्र, पूर्णिया के मुकुट अतिथि थे. कार्यक्रम का संचालन बीके भास्कर ने किया.
तनावपूर्ण वातावरण में सत्कर्म देगा शांति व खुशी
– सात अरब सत्कर्मों की महायोजना विषय पर विशेष कार्यक्रम फोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरतनावपूर्ण वातावरण में सत्कर्म का विशेष महत्व है. सत्कर्म से खुशी व शांति मिलेगी. अपने दैनिक दिनचर्या में सत्कर्म का प्रयोग करें, चूंकि सोच-विचार के आधार पर ही लोग कार्य करते हैं. उक्त बातें न्यूयॉर्क से पधारे ब्रह्मकुमार इंजीनियर राम सिंघल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement