24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज खुले रहेंगे बैंक पर ग्राहकों का नहीं होगा काम

–31 मार्च को देर शाम तक बैंकों में ग्राहकों की लगी रही भीड़- घंटों इंतजार के बाद ग्राहकों को चेक से हुआ भुगतान वरीय संवाददाता भागलपुर : एक अप्रैल के दिन बुधवार को शहर के सभी बैंक खुले रहेंगे पर ग्राहकों का काम नहीं होगा. बैंक अधिकारियों ने बताया कि मार्च क्लोजिंग के बाद विभागीय […]

–31 मार्च को देर शाम तक बैंकों में ग्राहकों की लगी रही भीड़- घंटों इंतजार के बाद ग्राहकों को चेक से हुआ भुगतान वरीय संवाददाता भागलपुर : एक अप्रैल के दिन बुधवार को शहर के सभी बैंक खुले रहेंगे पर ग्राहकों का काम नहीं होगा. बैंक अधिकारियों ने बताया कि मार्च क्लोजिंग के बाद विभागीय कार्यों के लिए बैंकों की शाखाएं खुली रहेंगी पर आम लोगों के लेन-देन का कार्य नहीं होगा. इधर मंगलवार को बैंकों में ग्राहकों की भीड़ रही. इस दौरान चेक से राशि निकासी व जमा करनेवाले ग्राहकों को घंटों इंतजार करना पड़ा. खास कर सरकारी योजनाओं के बिल को लेकर अधिक भीड़ थी. खंजरपुर स्थित एसबीआइ की मुख्य शाखा में सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ थी जो शाम छह बजे तक लगी रही. यही हाल बरारी, सिटी ब्रांच समेत अन्य शाखाओं का था. यूको बैंक मुख्य बाजार, तिलकामांझी, घंटाघर स्थित इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आदमपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया समेत शहर के तमाम बैंकों की शाखाओं में ग्राहकों को घंटों इंतजार के बाद ही चेक से भुगतान किया गया. एसबीआइ बरारी शाखा के शाखा प्रबंधक सुनीता सुरीन, आदमपुर बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक डीके ठाकुर एवं आदमपुर यूको बैंक के शाखा प्रबंधक अनूप कुमार घोष ने बताया कि बुधवार को सिर्फ कार्यालय का काम होगा. ग्राहकों का काम अब गुरुवार को होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें