13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकाबपोशों ने लूटी मोटरसाइकिल

कहलगांव. अमडंडा थाना क्षेत्र के खड़हरा मंदिर के पास मथुरापुर मलकपुर के चंदन कुमार राम की मोटरसाइकिल (बीआर 10क्यू-3198) बाइक सवार दो नकाबपोशों ने लूट ली. अपराधियों ने मोटरसाइकिल से ओवरटेक कर चंदन की मोटरसाइकिल रुकवायी. इसके बाद दोनों ने चंदन की पिटाई की और उससे मोटरसाइकिल छीन ली. चंदन कुमार राम ने बताया कि […]

कहलगांव. अमडंडा थाना क्षेत्र के खड़हरा मंदिर के पास मथुरापुर मलकपुर के चंदन कुमार राम की मोटरसाइकिल (बीआर 10क्यू-3198) बाइक सवार दो नकाबपोशों ने लूट ली. अपराधियों ने मोटरसाइकिल से ओवरटेक कर चंदन की मोटरसाइकिल रुकवायी. इसके बाद दोनों ने चंदन की पिटाई की और उससे मोटरसाइकिल छीन ली. चंदन कुमार राम ने बताया कि 29 मार्च को वह गरभूडीह जा रहा था. रसलपुर थाना क्षेत्र की सीमा के आगे बढ़ते ही मंदिर के पास पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोशों ने उसका पीछा किया. मंदिर के पास सुनसान जगह पर उससे रुकवायी और पीट कर उसे बेहोश कर दिया. होश आने पर उसकी मोटरसाइकिल गायब थी. वह किसी तरह घर पहुंचा. चंदन ने अमडंडा थाना प्रभारी को आवेदन दिया है. मोटरसाइकिल अमडंडा निवासी सुग्रीव सिंह के घर पर है. उसने थाना प्रभारी से आग्रह किया कि उसके घर पर छापेमारी कर छीनी गयी मोटरसाइकिल बरामद की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें