ग्वालपाड़ा (मधेपुरा). शाहजपुर से फरार सुमित की पत्नी पूजा का सुराग महीनों बीत जाने के बाद भी नहीं मिल पाया है. ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी राम कुमार सिंह के पुत्र सुमित की शादी दो फरवरी 15 को अररिया जिला के कुशियार थाना केदार सिंह की पुत्री पुजा कुमारी के साथ हुई थी. उसके पति के द्वारा पूजा की विदाई नौ फरवरी को की गयी. जानकारी के अनुसार पूजा पूरे दिन अपने पूर्व के प्रेमी से बात करती रहती थी. दो चार दिन बीतने के उपरांत एक रात उसने घर में रखे सोना, चांदी व नगदी (चार लाख मूल्य की संपत्ति) लेकर अपने प्रेमी गाजियाबाद निवासी दिलीप साह के पुत्र सोनु कुमार के साथ फरार हो गयी. काफी खोज बीन के उपरांत भी लड़की का पता नहीं चल पाया है. इस संबंध में पूजा के ससुर राम कुमार सिंह के आवेदन पर ग्वालपाड़ा थाना में 15/15 कांड संख्या दर्ज किया गया, लेकिन आज तक लड़की का कोई पता नहीं चल पाया है. जिससे सुमित एवं परिवार वाले निराश है.
महीनों से लापता है पूजा
ग्वालपाड़ा (मधेपुरा). शाहजपुर से फरार सुमित की पत्नी पूजा का सुराग महीनों बीत जाने के बाद भी नहीं मिल पाया है. ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी राम कुमार सिंह के पुत्र सुमित की शादी दो फरवरी 15 को अररिया जिला के कुशियार थाना केदार सिंह की पुत्री पुजा कुमारी के साथ हुई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement