फोटो – आशुतोष- पटना के गांधी मैदान में पांच अप्रैल को होगी रालोसपा की रैली वरीय संवाददाता, भागलपुर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) की ओर से पांच अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में किसान-नौजवान रैली का आयोजन किया गया है. रैली को सफल बनाने के लिए जिला रालोसपा प्रखंड व पंचायत स्तर पर जनसंपर्क अभियान में जुटी हुई है. रैली में जिला से कम से कम 20 हजार कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है. यह बात सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए रालोसपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि रैली में शामिल होनेवाले कार्यकर्ताओं के लिए पटना में रहने व खाने की भी व्यवस्था पार्टी की ओर से की गयी है. इस दौरान महानगर अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि उनके कम से कम पांच हजार कार्यकर्ता रैली में जाने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार किसान व नौजवानों के प्रति पूरी तरह से उदासीन हैं. यही नहीं भागलपुर के साथ भी वह लगातार भेदभाव बरत रहे हैं. भैना पुल, चंपानाला पुल, बाइपास आदि का निर्माण वर्षों से लंबित है. उन्होंने कहा कि पांच अप्रैल को पार्टी के बैनर तले किसान-नौजवान अपनी ताकत दिखायेंगे. इस मौके पर जिला अध्यक्ष कुमार नीरज सिंह, शांति सिंह कुशवाहा, रीता सिंह कुशवाहा, गोपाल महतो, मृत्युंजय सिन्हा, गोपाल चुनिहारा, चंदन कुमार कर्ण, अजीत तिवारी, दिवाकर पांडेय, चंद्रप्रभा देवी आदि मौजूद थी.
किसान-नौजवान रैली में शामिल होंगे 20 हजार कार्यकर्ता
फोटो – आशुतोष- पटना के गांधी मैदान में पांच अप्रैल को होगी रालोसपा की रैली वरीय संवाददाता, भागलपुर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) की ओर से पांच अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में किसान-नौजवान रैली का आयोजन किया गया है. रैली को सफल बनाने के लिए जिला रालोसपा प्रखंड व पंचायत स्तर पर जनसंपर्क […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement