तसवीर : सिटी में 22 नंबर- बसपा जिलाध्यक्ष पर है डॉ आलोक से रंगदारी मांगने का आरोप- जमीन विवाद से जुड़ा है मामला – जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुझे पुलिस ने हिरासत में नहीं लिया हैसंवाददाता, भागलपुर फोन पर धमकी देकर रंगदारी मांगने की शिकायत करने तातारपुर थाने गये बसपा जिलाध्यक्ष गोवर्द्धन दास को उल्टे पुलिस ने हिरासत में ले लिया. बसपा जिलाध्यक्ष पर सबौर के डॉ आलोक से रंगदारी मांगने का आरोप है. मामला जमीन विवाद से जुडा है, जो 2014 का है. उधर, बसपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि उन पर न कोई केस है और न ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है. घर और थाना आसपास है, इसलिए इंस्पेक्टर साहब ने उन्हें मजाक में थाने में बैठा लिया है. देर रात तक बसपा जिलाध्यक्ष तातारपुर थाने के बरामदा पर बैठे थे. जबकि जिलाध्यक्ष के लेटर पेड पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को यह जानकारी दी गयी है कि गोवर्द्धन दास को तातारपुर पुलिस ने हाजत में बंद कर दिया है. तातारपुर इंस्पेक्टर केपी सिंह ने जिलाध्यक्ष को हिरासत में लेने की पुष्टि की है. क्या है मामलाबसपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार को दोपहर में उनके मोबाइल पर एक कॉल आया. फोनकर्ता ने धमकी दी और रंगदारी मांगी. जिलाध्यक्ष ने पूछा कि किस चीज की रंगदारी देंगे तो फोनकर्ता ने गाली-गलौज दी. डर से जिलाध्यक्ष ने फोन काट दिया और मामले की लिखित शिकायत लेकर सीधे तातारपुर थाना पहंुचे. वहां इंस्पेक्टर केपी सिंह को मामले की जानकारी दी. इसके बाद इंस्पेक्टर ने जिलाध्यक्ष को ही उल्टे हिरासत में ले लिया.
BREAKING NEWS
रंगदारी की शिकायत करने थाना गये बसपा जिलाध्यक्ष हिरासत में
तसवीर : सिटी में 22 नंबर- बसपा जिलाध्यक्ष पर है डॉ आलोक से रंगदारी मांगने का आरोप- जमीन विवाद से जुड़ा है मामला – जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुझे पुलिस ने हिरासत में नहीं लिया हैसंवाददाता, भागलपुर फोन पर धमकी देकर रंगदारी मांगने की शिकायत करने तातारपुर थाने गये बसपा जिलाध्यक्ष गोवर्द्धन दास को उल्टे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement