-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत प्रदर्शनी का शुभारंभ फोटो नंबर : विद्या सागर संवाददाता,भागलपुरजीरो माइल स्थित अंडी बागान में शनिवार को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत प्रदर्शनी शुरू हुई.कार्यक्रम का उद्घाटन खादी ग्रामोद्योग आयोग के विकास पदाधिकारी पीके गुप्ता, जिला उद्योग केंद्र के जीएम रामचंद्र सिंह, यूको बैंक के अधिकारी आरपी भाटिया, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज पांडेय ने किया. मौके पर श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत बेरोजगार लोगों को छोटे-छोटे उद्योग स्थापित करवा कर रोजगार सृजन कराया जा रहा है. इसके लिए सरकार लोगों को 10 फीसदी पूंजी के साथ उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित करती है. ऐसे उद्यमियों को बाजार देने के लिए ही यह प्रदर्शनी की गयी है. जिला उद्योग केंद्र के जीएम रामचंद्र सिंह ने कहा उद्योग की स्थापना के लिए कुटीर व लघु उद्योग स्थापित करने के लिए कार्य किये जायेंगे. मनोज पांडेय ने कहा ऐसी प्रदर्शनी से उद्यमियों को तो प्रोत्साहन मिलता ही है, दूसरे लोगों को भी उद्यम लगाने की प्रेरणा मिलती है. प्रदर्शनी में शबाना दाऊद द्वारा फतेह हेल्प सोसाइटी, कहकशां बानो द्वारा गेंद की प्रदर्शनी, संगीता द्वारा गीता जूट प्रोडक्ट, मां दुर्गा मसाला उद्योग, जरीन इंटरप्राइजेज, जेके फर्म, अनुत्तरा इंपोरियम द्वारा वस्त्रों पर मधुबनी पेंटिंग आदि की प्रदर्शनी लगायी गयी. इसमें जूट के सजावटी समान, जूट के वस्त्र, घरेलू उपयोग की वस्तु, इकोपावर फेन, मसाला, गेंद, डिजाइनर कपड़े आदि मिल रहे हैं. प्रदर्शनी 30 मार्च तक चलेगी.
मेला से छोटे उद्यमियों को मिलेगा प्रोत्साहन
-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत प्रदर्शनी का शुभारंभ फोटो नंबर : विद्या सागर संवाददाता,भागलपुरजीरो माइल स्थित अंडी बागान में शनिवार को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत प्रदर्शनी शुरू हुई.कार्यक्रम का उद्घाटन खादी ग्रामोद्योग आयोग के विकास पदाधिकारी पीके गुप्ता, जिला उद्योग केंद्र के जीएम रामचंद्र सिंह, यूको बैंक के अधिकारी आरपी भाटिया, सामाजिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement