13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाअष्टमी पर पूजा को उमड़े श्रद्धालु

सुल्तानगंज : वासंतिक नवरात्र की महाअष्टमी पर दुर्गा मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रखंड के मसदी, पीपरा, पत्थर वाली दुर्गा स्थान सिनेमा रोड, नयी दुर्गा स्थान चौक बाजार, शाहाबाद, महेशी मोतीचक आदि स्थानों पर मां दुर्गा की दिन भर भक्तों ने पूजा की. कई महिलाओं ने व्रत रखा. शनिवार को […]

सुल्तानगंज : वासंतिक नवरात्र की महाअष्टमी पर दुर्गा मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रखंड के मसदी, पीपरा, पत्थर वाली दुर्गा स्थान सिनेमा रोड, नयी दुर्गा स्थान चौक बाजार, शाहाबाद, महेशी मोतीचक आदि स्थानों पर मां दुर्गा की दिन भर भक्तों ने पूजा की. कई महिलाओं ने व्रत रखा.

शनिवार को महानवमी मनायी जायेगी. इसके लिए शुक्रवार को बाजारों में पूजा सामान व महावीरी झंडा की खरीदारी जम कर हुई. मानस संस्थान अजगैवीनाथ धाम द्वारा 24 घंटे का अखंड रामचरित मानस पाठ राम मंदिर ध्वजागली में आयोजित किया जा रहा है. कई जगह रामधुन का आयोजन किया गया है. इधर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन ने 22 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की है. कहलगांव . विभिन्न पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ लगी रही. हाट पर, एकचारी दुर्गा स्थान, रामजानीपुर, दुर्गास्थान, भद्रेश्वर पहाड़ी किनारे अवस्थित दुर्गा स्थान के पूजा पंडालों में महिलाएं खोइछा एवं डाला चढ़ाने के लिए जुटी रही. विभिन्न पूजा पंडालों को भव्य तथा आकर्षक तरीके से सजाया गया है. प्रशासन की ओर से पुलिस भी प्रत्येक पंडाल में लगाया गया है.

वागेश्वरी मंदिर में भक्तों ने की पूजा : शाहकुंड. शाहकुंड वागेश्वरी स्थान के पहाड़ पर चैती नवरात्र के मौके पर महाष्टमी पर भक्तों ने मां की पूजा-अर्चना की और मन्नते मांगी. सुबह से ही वागेश्वरी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. इस माता की मान्यता है कि मांगी गयी मन्नते मां अवश्य पूरा करती हैं.

पीरपैंती. प्रखंड में शनिवार को रामनवमी की तैयारी भक्तों द्वारा कर ली गई है. इस अवसर के लिए ध्वजारोण के लिए छोटे-बड़े महावीरी झंडा से पीरपैंती, शेरमारी, बाराहाट, इशीपुर, गोकुल मथुरा चौक सहित सभी स्थान सजे हुए थे. झंडा गाड़ने के लिए लोगों ने बांस का बल्ला खरीदारी की. सभी बजरंगबली मंदिरों को रामनवमी के लिए रंगरोगन कर पूजा-अर्चना के लिए भक्तों ने तैयारी कर ली है. नवगछिया में भी महा अस्टमी को मां दुर्गा की भक्तों ने पूजा-अर्चना की.

महागौरी की हुई उपासना

सन्हौला. मां दुर्गा की आठवीं शक्ति माता महागौरी की पूजा-अर्चना प्रखंड क्षेत्र के दुर्गा मंदिरों में हुई. प्रखंड के ताड़र, खुर्दभुड़ी, महियामा दुर्गा मंदिरों में प्रतिमा स्थापना के साथ तीन दिवसीय विराट मेला का आयोजन किया गया है. इधर रामनवमी को लेकर सन्हौला बाजार शुक्रवार को महावीरी ध्वज से पटा रहा. हनुमान मंदिरों में अखंड रामधुन का भी आयोजन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें