– जन शिकायतों के निष्पादन के लिए आइजी ने दिया एसएसपी को निर्देश- जांच में लापरवाही और शिथिलता बरतने अफसरों से पूछे शो-कॉज- डीएसपी स्तर के अधिकारी से कराये जन शिकायतों की जांच संवाददाता, भागलपुर मुख्यमंत्री सचिवालय और पुलिस मुख्यालय से आये जन शिकायत आवेदनों पर भागलपुर पुलिस कार्रवाई नहीं रही है. इस पर जोनल आइजी बीएस मीणा ने नाराजगी जतायी और एसएसपी को निर्देश दिया है कि जन शिकायतों पर त्वरित जांच व कार्रवाई हो. आइजी ने स्पष्ट कहा है कि कुछेक मामलों के निष्पादन में विलंब के लिए जिम्मेदार कौन है? उसे चिह्नित करे और उनके द्वारा बरती गयी लापरवाही और शिथिलता के लिए शो-कॉज पूछे. आइजी ने कहा कि इन मामलों की डीएसपी स्तर के अधिकारी से जांच कराये और मंतव्य के साथ रिपोर्ट दे. कई बार स्मार के बाद भी रिपोर्ट अप्राप्तआइजी ने कहा है कि इन मामलों में कई बार कई बार स्मार के बाद रिपोर्ट अप्राप्त होना खेदजनक है. ऐसे मामलों को उच्च प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करे. इन जन शिकायतों के त्वरित निष्पादन का निर्देश- कैप्टन हरवीर सिंह तोमर (कोटेश्वर रोड, ग्वालियर) : राहुल तोमर हत्याकांड- दीपक भुवानियां (भागलपुर के मेयर) : ओम बाबा हत्याकांड- डॉ विभा चौधरी (डॉ मृत्युंजय चौधरी की पत्नी) : तपस्वी अस्पताल प्रकरण- अमन कुमार (विधायक) : कहलगांव में बढ़ता अपराध- नवनीत कुमार (भवनाथपुर, अकबरनगर) : हबीबपुर थाना कांड संख्या- 51/14- डॉ राजीव सिंह (व्याख्ता, टीएनबी लॉ कॉलेज) : कोतवाली थाना कांड संख्या-412/14- सुनीता सिंह (ईशीपुर-बाराहाट) : पीरपैंती थाना केस नंबर 271/14
आइजी ने पूछा, जन शिकायतों पर कार्रवाई क्यों नहीं
– जन शिकायतों के निष्पादन के लिए आइजी ने दिया एसएसपी को निर्देश- जांच में लापरवाही और शिथिलता बरतने अफसरों से पूछे शो-कॉज- डीएसपी स्तर के अधिकारी से कराये जन शिकायतों की जांच संवाददाता, भागलपुर मुख्यमंत्री सचिवालय और पुलिस मुख्यालय से आये जन शिकायत आवेदनों पर भागलपुर पुलिस कार्रवाई नहीं रही है. इस पर जोनल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement