– छात्रवृत्ति की राशि के लिए आज आ सकता है आवंटनवरीय संवाददाता भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे पीजी के छात्रों की हड़ताल दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही. छात्र अपने-अपने वार्डों में ड्यूटी करने नहीं गये. सीनियर व इंटर्न ने ही मरीजों की जांच की. छात्रों ने बताया कि जब हमलोगों की बात कोई सुनता ही नहीं है तो क्या करेंगे. छात्रों के हड़ताल पर जाने से इमरजेंसी, आइसीयू समेत वार्डों में परेशानी हो रही है. ओपीडी में भी मरीजों की जांच में दिक्कतें आ रही है. चूंकि पीजी के छात्रों के रहने से वरीय चिकित्सकों को जांच करने में सुविधा होती है. खास कर शिशु विभाग में रोजाना पीजी के छात्रों को राउंड के दौरान शिक्षक पढ़ाते थे पर पिछले दो दिनों से छात्र नहीं आ रहे हैं. इधर प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह ने बताया कि देर शाम पटना के अधिकारियों से बात हुई है. आवंटन की कॉपी तैयार हो गयी है. उम्मीद है शुक्रवार को उस पर साइन हो जायेगा और नेट पर अपलोड हो जायेगा. इसके बाद छात्रों को छात्रवृत्ति की राशि दे दी जायेगी. बता दें कि पिछले 11 माह से छात्रों को छात्रवृत्ति की राशि नहीं दी गयी है. इसके विरोध में छात्र हड़ताल पर चले गये हैं.
BREAKING NEWS
पीजी छात्रों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
– छात्रवृत्ति की राशि के लिए आज आ सकता है आवंटनवरीय संवाददाता भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे पीजी के छात्रों की हड़ताल दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही. छात्र अपने-अपने वार्डों में ड्यूटी करने नहीं गये. सीनियर व इंटर्न ने ही मरीजों की जांच की. छात्रों ने बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement