23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात दिनों के अंदर हो भुगतान

जिला माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठकप्रतिनिधि, अररिया अररिया उच्च विद्यालय के परिसर में बुधवार को माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष नवकांत झा ने की. बैठक में कुल 17 प्रस्ताव पारित किया गया. इसमें सभी कोटि के नियोजित शिक्षकों के मानदेय भुगतान में जिला शिक्षा पदाधिकारी की उदासीनता, डीइओ […]

जिला माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठकप्रतिनिधि, अररिया अररिया उच्च विद्यालय के परिसर में बुधवार को माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष नवकांत झा ने की. बैठक में कुल 17 प्रस्ताव पारित किया गया. इसमें सभी कोटि के नियोजित शिक्षकों के मानदेय भुगतान में जिला शिक्षा पदाधिकारी की उदासीनता, डीइओ द्वारा विद्यालय निरीक्षण के नाम पर शोषण, बिचौलियों के माध्यम से दूरभाष पर निरीक्षण करने, निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक को अमर्यादित शब्दों के साथ संबोधन करने, अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर निलंबन की धमकी देने के विरुद्ध प्रस्ताव पारित किया गया. निर्णय लिया गया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्मार पत्र देकर सात दिनों के अंदर मानदेय भुगतान करने का अनुरोध किया जायेगा. अगर भुगतान नहीं किया जायेगा तो विशेष बैठक आयोजित कर अग्रतर कार्रवाई का निर्णय लिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि दूरभाष पर कोई प्रधानाध्यापक किसी तरह का प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं करायेंगे. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी के क्रिया-कलापों की भर्त्सना की गया. बैठक में जिला सचिव मो असरारूल, सरबर नईम, वीरेंद्र कुमार यादव, रंजीत कुमार सिंह, मायानंद यादव, अनिल कुमार रजक, शेखर मिश्रा, परमेश्वर झा, महेश्वरी प्रसाद साह, राम बहादुर सिंह, गुरुदेव मेहता, मनोज कुमार मेहता, सुनील कुमार, रामदेव रजक, जय कृष्ण पासवान, मो आदिल सहित तीन दर्जन से अधिक संघ के कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें