– 28 जनवरी को जमानत खारिज होने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर वरीय संवाददाता, भागलपुर गांव तरडीहा के मयंक मोहन शुक्ला के अपहरण केस में पुलिस की कार्रवाई से निराश पीडि़त परिवार डीजीपी पीके ठाकुर से मिला. डीजीपी के सामने उन्होंने पुलिस की लचर कार्रवाई के बारे में बताया. डीजीपी ने आइजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन को मामले में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. बाद में इसी मामले में पीडि़त परिवार ने एसपी विवेक कुमार से मिल कर इश्तहारी के निर्देश के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने की शिकायत की. मयंक शुक्ला के पिता राजकुमार शुक्ला ने डीजीपी को बताया कि 27 अगस्त 2014 को मयंक के अपहरण के बाद आरोपियों एडवोकेट अरविंद मिश्रा सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इसके बाद 28 जनवरी को जिला व सत्र न्यायाधीश की कोर्ट से आरोपियों की अग्रिम जमानत भी खारिज हो गयी. यहां तक सीजेएम कोर्ट ने आरोपियों को इश्तहारी का भी निर्देश दे दिया. लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस ने कुछ नहीं किया है. पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से आरोपियों के हौसले बुलंद हो गये हैं. वे अलग-अलग माध्यम से उनके परिजन व केस की पैरवी कर रहे अधिवक्ताओं पर भी गैर कानूनी तरीके से दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने डीजीपी को दिये ज्ञापन में उल्लेख किया कि डीएसपी ने भी मामला दर्ज होने के बाद की जांच रिपोर्ट में घटना को सत्य करार दिया है. इसके बाद भी आरोपियों की धर पकड़ के प्रति पुलिस उदासीन है.
BREAKING NEWS
मयंक शुक्ला अपहरण केस : डीजीपी से मिला पीडि़त परिवार
– 28 जनवरी को जमानत खारिज होने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर वरीय संवाददाता, भागलपुर गांव तरडीहा के मयंक मोहन शुक्ला के अपहरण केस में पुलिस की कार्रवाई से निराश पीडि़त परिवार डीजीपी पीके ठाकुर से मिला. डीजीपी के सामने उन्होंने पुलिस की लचर कार्रवाई के बारे में बताया. डीजीपी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement