फोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरआर्यधर्म प्रचारिणी सभा(हरि सभा) एवं दुर्गाबाड़ी, भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में चैत नवरात्र के षष्ठी पूजा पर बुधवार को विविध आयोजन हुए. प्रात: बांग्ला विधि-विधान से पूजा-अर्चना हुई एवं शाम को आरती का आयोजन हुआ. इसके बाद बांकुड़ा से आये कलाकार एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद बुलो मंडल, शिक्षाविद् राजीवकांत मिश्रा, डॉ सोमेन चटर्जी, डिप्टी मेयर प्रीति शेखर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सांसद श्री मंडल ने कहा दुर्गाबाड़ी से उनका पुराना रिश्ता है. हरेक लोगों को भी रिश्ता बनाये रखने के लिए रिश्ता निभाते रहना चाहिए. दुर्गा पूजा का मानव जीवन में अहम भूमिका है. मां शक्ति और शांति की प्रेरणा हैं. दुर्गाबाड़ी के सचिव सुब्रतो मोइत्रा ने अतिथियों का स्वागत किया. बांकुड़ा के हाराधन चटर्जी ने स्वरचित गीत ओ मा गो मा…गाया तो माहौल भक्तिमय हो गया. इसके बाद निवेदिता बनर्जी ने दुर्गा, दुर्गा दुर्गातिर्नाशिनी…गीत गाकर मां के स्वरूप का वर्णन किया. सुप्रिया मुखर्जी, पायोजा राय ने नृत्य प्रस्तुत किया. तबला पर अनुमेह मिश्रा ने संगत किया. इस मौके पर डॉ अमिता मोइत्रा, काशीनाथ सरखेल, रवि कर्मकार, उत्तम देवनाथ, संजू गुप्ता, अमित राय, नाना मंडल, गनौरी, उदय, संध्या कर्मकार, बॉबी देवनाथ, नीता दास, नुपूर सरखेल, शीतला मोइत्रा, तापसी मुखर्जी, राजीव बनर्जी, निरूपम कांति पाल आदि उपस्थित थे.
दुर्गाबाड़ी में षष्ठी पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
फोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरआर्यधर्म प्रचारिणी सभा(हरि सभा) एवं दुर्गाबाड़ी, भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में चैत नवरात्र के षष्ठी पूजा पर बुधवार को विविध आयोजन हुए. प्रात: बांग्ला विधि-विधान से पूजा-अर्चना हुई एवं शाम को आरती का आयोजन हुआ. इसके बाद बांकुड़ा से आये कलाकार एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement