फोटो सुरेंद्र : संवाददाता भागलपुर : जिला परिषद माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए मंगलवार को जिला स्कूल में शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की गयी. इसमें बांका, मुंगेर, खगडि़या, लखीसराय, बेगूसराय, पूर्णिया, सहरसा सहित आठ जिले के लगभग एक हजार अभ्यर्थी काउंसेलिंग कराने पहुंचे थे. अभ्यर्थियों की भीड़ से सभी विषयों का काउंटर पटा था. शाम चार बजे तक काउंसेलिंग का दौर चला. शाम छह बजे अभ्यर्थियों की चयन सूची काउंटर के बाहर चिपका दी गयी. प्लस टू के लिए 32 और दसवीं के लिए 214 शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. जिन अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो पाया, उन्हें टीइटी का मूल प्रमाणपत्र आदि लौटा दिया गया. दसवीं के लिए उर्दू में 05, शारीरिक में 05, संस्कृत में 05, सामाजिक विज्ञान में 57, विज्ञान में 50, गणित में 43, अंगरेजी में 10 व हिंदी में 27 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्लस टू के लिए गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र में अभ्यर्थी ही नहीं पहुंचे. इस बार भी सीट खाली रह गयी.
प्लस टू में 32 व दसवीं में 214 शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र
फोटो सुरेंद्र : संवाददाता भागलपुर : जिला परिषद माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए मंगलवार को जिला स्कूल में शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की गयी. इसमें बांका, मुंगेर, खगडि़या, लखीसराय, बेगूसराय, पूर्णिया, सहरसा सहित आठ जिले के लगभग एक हजार अभ्यर्थी काउंसेलिंग कराने पहुंचे थे. अभ्यर्थियों की भीड़ से सभी विषयों का काउंटर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement