चर्चित बेकरी मालिक हीरू और उसके भाई के लापता होने का मामला भी पुलिस अब तक नहीं सुलझा पायी है. अवैध संबंध के कारण हीरू की हत्या कर दी गयी, जबकि उसके भाई अलपेशा की भी हत्या की आशंका जतायी जा रही है. इस मामले में अब तक मास्टर माइंड गिरफ्तार नहीं हुआ है. पांच वर्षीय बालक आशिक के हत्यारे भी नहीं पकड़े गये हैं. गोराडीह के बटउआ पुल के पास चालक विजय झा की हत्या की गुत्थी पुलिस अब तक नहीं सुलझा पायी है.
Advertisement
चार हत्याओं की उलझी गुत्थी, हत्यारे नहीं हुए गिरफ्तार
भागलपुर: डेढ़ माह के दौरान चार हत्या कांडों की जांच में पुलिस फिसड्डी साबित हो रही है.दो कांड मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र का है, जबकि एक नाथनगर व दूसरा गोराडीह. चार कांडों में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि अन्य दो कांडों में न गिरफ्तारी हुई है और न ही हत्या […]
भागलपुर: डेढ़ माह के दौरान चार हत्या कांडों की जांच में पुलिस फिसड्डी साबित हो रही है.दो कांड मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र का है, जबकि एक नाथनगर व दूसरा गोराडीह. चार कांडों में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि अन्य दो कांडों में न गिरफ्तारी हुई है और न ही हत्या के कारण का खुलासा हो पाया है.
जेल से निकले अपराधियों की निगरानी नहीं. जेल से जमानत पर छूटने वाले अपराधियों की पुलिस निगरानी नहीं करती है. इस कारण शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. हाल के दिनों में चार बड़े कांडों में ऐसे अपराधियों की संलिप्तता उजागर हुई है, जो किसी ने किसी मामले में जेल में बंद थे और जमानत पर बाहर निकले. इन अपराधियों की पुलिस निगरानी नहीं करती है. जमानत की आड़ में अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. 10 दिन पूर्व जेल से निकले मो तनवीर ने पुन: पांच राहगीरों से लूटपाट की और फायरिंग कर दी. उससे हथियार भी बरामद हुआ. तातारपुर पुलिस ने उसे चार माह पूर्व ट्रक चालक से लूटपाट करते गिरफ्तार किया था. सुनील पाठक ने अपने साथियों के साथ मिल कर पंप मैनेजर को लूट लिया था. टिंकू मियां गैंग का शूटर रहमत तातारपुर इलाके में लूटपाट में संलिप्त था.
इन हत्याकांडों में सफलता नहीं
11 फरवरी : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के वजारत हुसैन लेन में बेकरी मालिक इम्तियाज उर्फ हीरू लच्छावाला की गोली मार कर हत्या.
11 फरवरी : गोराडीह थाना क्षेत्र के बटउवा पुल के पास सूमो चालक विजय झा की हत्या, उसकी ही गाड़ी में मिली लाश
14 मार्च : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गुड़हट्टा में पांच वर्षीय बालक की गला रेत कर हत्या
19 मार्च : नाथनगर थाना क्षेत्र के मिल्की बहियार में छात्र किरण की हत्या, सड़ी-गली लाश मिली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement