भागलपुर: ओम बाबा हत्या कांड के दो आरोपियों पवन डालुका व कन्हैया सरावगी के घर पुलिस द्वारा इश्तेहार चिपकाये जाने को लेकर सत्यभामा डालुका व शंकर लाल सरावगी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से सीजेएम कोर्ट में दंड प्रक्रिया की धारा 83 व 84 के तहत आवेदन दिया.
दिये आवेदन में कहा गया है कि जब दोनों के नाम घर नहीं है तो पुलिस द्वारा इश्तेहार कैसे चिपकाया गया. पवन डालुका की मां ने कहा कि वह घर पवन के नाम नहीं मेरे नाम है जिसमें मैं अपनी दो लड़की व दो लड़कों के साथ रहती हूं.
पवन डालुका का दूसरा मकान है. वहीं शंकर लाल सरागवी ने कहा कि वह घर कन्हैया सरागवी का नहीं है. आवेदन के माध्यम से सीजेएम से गुहार लगायी गयी है कि मामले की उचित जांच कर तत्काल इश्तेहार पर रोक लगायी जाये. दोनों आरोपियों की केस देख रहे आपराधिक मामलों के वरीय अधिवक्ता कामेश्वर पांडे ने कहा कि सीजेएम के आदेश को उच्च अदालत में चुनौती देंगे.