-सशक्त स्थायी समिति की खबर का जोड़संवाददाताभागलपुर : नगर निगम क्षेत्र के लोगों को टैक्स जमा करने व अन्य कायार्ें के लिए भटकना नहीं होगा. नगर निगम कार्यालय में जिला प्रशासन की तर्ज पर कॉमन सर्विस सेंटर होगा. प्रस्तावित बजट में लेखा शाखा पर चर्चा के दौरान यह प्रस्ताव सामने आया, जिस पर सभी की सहमति बनी. आम नागरिक के लिए टैक्स चुकाने को शिविर लगाने की बात कही गयी, ताकि कर भुगतान में सुविधा मिले. रोस्टर तैयार कर सभी वार्डों मे होगी फॉगिंग फॉगिंग के लिए मलाथियान खरीदने पर सहमति बनी. सभी वार्ड में रोस्टर बना कर फॉगिंग करायी जायेगी. स्वास्थ्य प्रभारी महेश साह ने बरसात से पहले नाला उड़ाही करने का सुझाव दिया, जिसके लिए सर्वसम्मति से 200 अतिरिक्त मजदूर रख कर अप्रैल व मई में नाला उड़ाही की स्वीकृति दी गयी. जेएलएनएमसीएच के सामने दुकान निर्माण के लिए एनओसी के लिए पत्र लिखा जायेगा. इसके अलावे योजना शाखा की सड़क, नाला सहित विभिन्न योजनाओं व लाइट, पंखा आदि खरीद की स्वीकृति दी गयी. नगर निगम कार्यालय व तातारपुर गोदाम में हाइटेक शौचालय बनाये जाने सहित गोदाम में चापानल की भी सहमति बनी. मेयर दीपक भुवानियां की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह, डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, सदस्य काकुली बनर्जी, उषा देवी, संजय सिन्हा, रंजन सिंह, संतोष कुमार, मो अबरार हुसैन, सहायक अभियंता व सभी शाखा प्रभारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
निगम में बनेगा कॉमन सर्विस सेंटर
-सशक्त स्थायी समिति की खबर का जोड़संवाददाताभागलपुर : नगर निगम क्षेत्र के लोगों को टैक्स जमा करने व अन्य कायार्ें के लिए भटकना नहीं होगा. नगर निगम कार्यालय में जिला प्रशासन की तर्ज पर कॉमन सर्विस सेंटर होगा. प्रस्तावित बजट में लेखा शाखा पर चर्चा के दौरान यह प्रस्ताव सामने आया, जिस पर सभी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement