-भगवान झूलेलाल की जयंती पर महोत्सव फोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुर. सिंधी व पंजाबी समाज की ओर से सामूहिक रूप से शनिवार को भगवान झूलेलाल की जयंती पर महोत्सव जीरो माइल ज्योति बिहार कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में हुआ. महोत्सव में पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन, प्रसाद कार्यक्रम व सांस्कृतिक आयोजन किया गया. भजन में महिलाओं व श्रद्धालुओं ने सभनि हद खुशहाली हुजै, सब जगह खुशहाली हो, सजी सृष्टि हिक आहे एं असां सभ हिक परिवार आहियू, सारी सृष्टि एक हैं, हम सब एक परिवार हैं…भजन गा कर माहौल को भक्तिमय कर दिया. महोत्सव को लेकर सिंधी समाज के लोगों ने अपने-अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को दोपहर दो बजे तक बंद रखा. वक्ताओं ने कहा कि भगवान झूलेलाल की जयंती को चैत्र मास के चंद्र दर्शन के दिन विश्व में चेटीचंड के त्योहार के रूप में मनाया जाता है. भगवान झूलेलाल को जल और ज्योति का अवतार माना गया है. इस दिन वरुण देवता का भी स्तुति गान किया जाता है. मौके पर डॉ हरपाल कौर, शंभु प्रसाद रोहड़ा, खेमचंद बचयानी, शंकर लाल बचयानी, महेश कुमार बचयानी, नंदलाल बजवानी, महेश बजवानी, गिरधारी केमरा, सुदामा नागपाल, विनोद नागपाल, हर्षप्रीत सिंह, शरद व्यास, पवन, मुकेश सिंधी आदि उपस्थित थे.
सभनि हद खुशहाली हुजै…
-भगवान झूलेलाल की जयंती पर महोत्सव फोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुर. सिंधी व पंजाबी समाज की ओर से सामूहिक रूप से शनिवार को भगवान झूलेलाल की जयंती पर महोत्सव जीरो माइल ज्योति बिहार कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में हुआ. महोत्सव में पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन, प्रसाद कार्यक्रम व सांस्कृतिक आयोजन किया गया. भजन में महिलाओं व श्रद्धालुओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement