23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं भारी उत्साह, कहीं थी उदासीनता

कहलगांव : कहलगांव प्रखंड में नौ पैक्सों के लिए मतदान हुआ. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सत्यनारायण पंडित ने बताया कि अंतीचक में सबसे अधिक 84 प्रतिशत और घोघा में सबसे कम 43 फीसदी मत पड़े. सलेमपुर पैक्स में मतदान को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह दिखा. यहां दो में से एक बूथ पर […]

कहलगांव : कहलगांव प्रखंड में नौ पैक्सों के लिए मतदान हुआ. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सत्यनारायण पंडित ने बताया कि अंतीचक में सबसे अधिक 84 प्रतिशत और घोघा में सबसे कम 43 फीसदी मत पड़े. सलेमपुर पैक्स में मतदान को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह दिखा.
यहां दो में से एक बूथ पर 138 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं ओरियप पैक्स में महिला मतदाताओं में उदासीनता दिखी. यहां सिर्फ 28 महिलाओं ने वोट डाले.
पीरपैंती. प्रखंड के पांच पैक्सों में शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हुआ. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने सभी 10 मतदान केंद्रों का भ्रमण कर लोगों को शांति पूर्वक मतदान की अपील की. चुनाव कार्य के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षक संजय कुमार ने बताया कि खवासपुर पैक्स में 777 वोटरों में 486, माणिकपुर पैक्स में 1046 वोटरों में 505 ने मोहनपुर मधुवन पैक्स के 249 में से सिर्फ 35 पड़े.
ओलापुर में 1109 में 627, बाखापुर पश्चिम पैक्स में 1488 में से 568 ने वोट पड़े. सुलतानगंज . निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विशाल आनंद ने बताया कि कुल 50.51 प्रतिशत मतदान हुआ. श्रीरामपुर, मिरहट्टी, गनगनिया, कुमैठा, आवा रतनपुर व धांधी बेलारी पैक्स में चुनाव के बाद देर शाम प्रखंड कार्यालय स्थित बज्रगृह में मतपेटी रखी गयी. अंचल इंस्पेक्टर ललन शर्मा ने मतदान के दौरान बूथ पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सन्हौला. प्रखंड के पांच पैक्सों अरार, सनोखर, चखमजा, बैजाचक व सन्हौला पैक्स में मतदान के लिए कुल नौ बूथ बनाये गये थे. मतपेटियों को बज्रगृह में उम्मीदवारों के सामने सील किया गया. कई उम्मीदवार बज्रगृह के सामने कैंप कर रहे हैं. मतगणना के लिए तीन टेबुल बनाये गये हैं.
जगदीशपुर. जगदीशपुर के बीडीओ रितेश कुमार व गोराडीह बीडीओ निरंजन कुमार व अन्य अधिकारी मतदान पर नजर रख रहे थे. जगदीशपुर के सोनूचक पैक्स में अध्यक्ष पद पर चार उम्मीदवारों व प्रबंध कार्यकारिणी के 12 उम्मीदवार हैं. वहीं गोराडीह के मोहनपुर पैक्स में अध्यक्ष पद के लिये दो उम्मीदवार मैदान हैं. यहां प्रबंध कार्यकारिणी के सभी प्रत्याशियों को पहले ही चुनाव हो चुका है.
सबौर. प्रखंड के पांच पैक्सों में शुक्रवार को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया. फरका, ममलखा और बैजलपुर अमडार मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतार दिखी. कुछेक जगहों पर बीच-बीच में हो-हल्ला भी हुआ.
शिवायडीह में प्रतिद्वंद्वियों ने एक प्रत्याशी पर पैसे व शराब से वोट खरीदने का आरोप लगाया. बिहपुर. अमरपुर पैक्स के लिए 50:59 प्रतिशत मतदान हुआ. अध्यक्ष पद के चार प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद हो गया. मध्य विद्यालय, लत्तीपुर में तीन बूथ बनाये गये थे. मतदान के दौरान मंजुल मनोहर मधुप, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट ददन त्रिपाठी आदि सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें