तसवीर : सुरेंद्र – आशा इंजीनियरिंग के दरवाजे में मारा बम- दरवाजा क्षतिग्रस्त, घर की दीवार में पड़ी दरार- पीडि़त ने अपने गोतिया के तीन लोगों पर लगाया आरोपसंवाददाता, भागलपुर बबरगंज थाना क्षेत्र के महमदाबाद में शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे आशा इंजीनियरिंग के दरवाजे पर अपराधियों ने दो बम विस्फोट किया. विस्फोट में दुकान का दरवाजा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और दीवारों में दरार पड़ गयी. बमबाजी से इलाके में दहशत फैल गया है. हालांकि इसमें कोईहताहत नहीं हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही बबरगंज थानेदार राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. आशा इंजीनियरिंग के संचालक राजेंद्र शर्मा ने अपने गोतिया महेश शर्मा व उनके दो बेटे संजीव और रंजीत पर बम विस्फोट का आरोप लगाया है. राजेंद्र के मुताबिक, गोतिया के उक्त लोगों से उनका विवाद चल रहा है. पुलिस को घटनास्थल से बम का कोई अवशेष नहीं मिला. विवाद के कारण घर दिया बेचराजेंद्र शर्मा ने बताया कि गोतिया से विवाद के कारण वारसलीगंज के गुड्डू यादव को उन्होंने अपना घर और जमीन बेच दिया है. इसका जरमियाना हो गया है. उनका आरोप है गोतिया के लोगों ने मुझे मारने की नीयत से दुकान में बम फेंका. दरवाजे से कुछ ही दूरी पर राजेंद्र शर्मा चौकी पर सोये हुए थे. इस दौरान तीन लोग आये और दो बम दरवाजे पर फेंक दिया. विस्फोट में दरवाजे में लगा टीन का शीट फट गया और पूरे घर और दुकान धुआं से भर दिया. विस्फोट से घर में अफरातफरी मच गयी और घर के सारे लोग भय से घर के बाहर आ गये. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.
महमदाबाद में बमबाजी, इलाके में दहशत
तसवीर : सुरेंद्र – आशा इंजीनियरिंग के दरवाजे में मारा बम- दरवाजा क्षतिग्रस्त, घर की दीवार में पड़ी दरार- पीडि़त ने अपने गोतिया के तीन लोगों पर लगाया आरोपसंवाददाता, भागलपुर बबरगंज थाना क्षेत्र के महमदाबाद में शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे आशा इंजीनियरिंग के दरवाजे पर अपराधियों ने दो बम विस्फोट किया. विस्फोट में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement