पीरपैंती. साहेबगंज-पीरपैंती के बीच नवनिर्मित डबल लाइन पर गुरुवार को पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया. इसके पूर्व इस रेल मार्ग के निर्माण एवं परीक्षण के बाद एनआइ कार्य कराया गया था. पीरपैंती से पहले डाउन जमालपुर आजीमगंज पैसेंजर ट्रेन और फिर मिर्जाचौकी से अप रामपुर हाट गया पैंसेजर ट्रेन चलायी गयी. मिर्जाचौकी में यातायात निरीक्षक बीबी तिवारी, मनोज साहा, स्टेशन प्रबंधक घनश्याम दास तथा पीरपैंती स्टेशन पर यातायात निरीक्षक राजीव शंकर, स्टेशन प्रबंधक ए कुमार मौजूद थे. रेल सूत्रों ने बताया कि कार्य की प्रगति का जायजा लेने शुक्रवार को मालदा मंडल से अधिकारियों की टीम के आने की भी संभावना है. पूर्ण सिगनल सिस्टम चालू होने में एक दिन और लगेगा. क्रॉसिंग के कारण नहीं होगा ट्रेनों का अनावश्यक ठहरावदोहरी रेल लाइन से होकर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाने से अब साहिबगंज से पीरपैंती के बीच ट्रेनों का निर्बाध परिचालन हो सकेगा. क्रॉसिंग के कारण स्टेशन पर ट्रेनों का बेवजह नहीं रोकना पड़ेगा. इससे ट्रेनों के समय पर चलने की संभावना है. यात्रियों को भी अब नीयत समय पर ट्रेन पकड़ने स्टेशन पर जाना होगा. पैक्स चुनाव आज, सामग्री के साथ बूथों पर कर्मी रवानापीरपैंती. प्रखंड के पांच पैक्सों में शुक्रवार को होने वाले चुनाव के लिए प्रखंड कार्यालय से गुरुवार को मतदान कर्मियो को उनके निर्धारित बूथों पर मतदान सामग्री के साथ भेजा गया. गश्ती दल व दंडाधिकारी को बैलेट पेपर एवं पेपर शीट उपलब्ध कराये गये. निर्वाची पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. उन्होंने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की.
BREAKING NEWS
डबल लाइन पर दौड़ी ट्रेन
पीरपैंती. साहेबगंज-पीरपैंती के बीच नवनिर्मित डबल लाइन पर गुरुवार को पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया. इसके पूर्व इस रेल मार्ग के निर्माण एवं परीक्षण के बाद एनआइ कार्य कराया गया था. पीरपैंती से पहले डाउन जमालपुर आजीमगंज पैसेंजर ट्रेन और फिर मिर्जाचौकी से अप रामपुर हाट गया पैंसेजर ट्रेन चलायी गयी. मिर्जाचौकी में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement